विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2020

Coronavirus: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों से कहा- मास्क नहीं पहनें, कहीं ऐसा न हो कि...

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बसों और मेट्रो को नियमित आधार पर संक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया

Coronavirus: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों से कहा- मास्क नहीं पहनें, कहीं ऐसा न हो कि...
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए एहतियाती कदम के तौर पर डीटीसी एवं कलस्टर बसों, मेट्रो और अस्पतालों को नियमित आधार पर संक्रमण मुक्त करने के आदेश दिए हैं. केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली में अभी तक कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आए हैं और एक मामले की जांच की जा रही है.

केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) मरीजों के लिए 25 अस्पतालों में 168 पृथक बिस्तरों की व्यवस्था की गई है. उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपील की कि यदि उनका कोई पड़ोसी पिछले 14 दिन में विदेश से लौटा है तो उन्हें सरकार को इसकी सूचना देनी चाहिए.

मुख्यमंत्री ने रविवार को राज्य कार्य बल की बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘डीटीसी, क्लस्टर बसों, दिल्ली मेट्रो और अस्पतालों को प्रतिदिन संक्रमण मुक्त करने के लिए एक आदेश जारी कर दिया गया है.'' उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में कोरोना वायरस के अभी तक तीन मामले सामने आए हैं. एक मामले की अभी जांच की जा रही है. मैं यह सभी से कहना चाहता हूं कि दिल्ली सरकार को इसकी चिंता है लेकिन हम इससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘घबराने की कोई जरूरत नहीं है और हमें सभी के सहयोग की जरूरत है.''

ईरान की यात्रा करके आए लद्दाख के शख्स की मौत, कोरोना वायरस के लक्षण मिले

केजरीवाल ने कहा कि तीन मामलों पर गौर करने के बाद पता चला कि पहला संक्रमित व्यक्ति 105 व्यक्तियों के सम्पर्क में आया, दूसरा पिछले 14 दिनों में 168 व्यक्तियों के सम्पर्क में आया जबकि तीसरा व्यक्ति 64 व्यक्तियों के सम्पर्क में आया. उन्होंने कहा, ‘‘इन लोगों के सम्पर्क में जो भी आया है उन्हें पृथक किया जा रहा है और उनके नमूने एकत्रित करके जांच की जा रही है.''

उन्होंने कहा कि स्वस्थ व्यक्तियों को मास्क पहनने की जरूरत नहीं है और घरों पर मास्क भंडार करने की भी जरूरत नहीं है. केजरीवाल की यह टिप्पणी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के तीन पुष्ट मामले सामने आने के बाद बाजार में मास्क और हैंड सैनीटाइजर की मांग बढ़ने के बीच आई है. उन्होंने कहा, ‘‘यदि कोई स्वस्थ व्यक्ति मास्क पहनता है तो ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हो सकती है जब वह अपने हाथ का इस्तेमाल मास्क को ठीक करने के लिए करे. तब आप स्वयं को संक्रमित होने के खतरे में डालेंगे.''

पश्चिम बंगाल में एक व्यक्ति की मौत, कोरोना वायरस की जांच के लिए भेजे गए नमूने

इस बारे में दिल्ली सरकार की कर्मचारी स्वास्थ्य योजना की निदेशक डॉ नूतन मुंडेजा ने कहा कि कोरोना वायरस के लक्षणों में खांसी, बुखार और जुखाम शामिल हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यदि कोई स्वस्थ व्यक्ति मास्क पहनता है, इससे उसे सुरक्षा की झूठी भावना की अनुभूति होती है.

एनसीडीसी निदेशक डॉ सुजीत कुमार सिंह ने लोगों को सलाह दी कि वे तब तक मास्क नहीं पहनें जब तक ऐसा करना जरूरी न हो क्योंकि यह लोगों को सुरक्षा की झूठी अनुभूति देता है और अन्य व्यक्ति यह समझ सकते हैं कि मास्क पहने व्यक्ति संक्रमित हो सकता है.

कोरोना वायरस : गोएयर नहीं लेगा 30 अप्रैल तक बुक किए जाने वाले टिकटों पर कैंसिलेशन चार्ज

केजरीवाल ने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने हाथ बार-बार साबुन और पानी से धोएं. हवाई अड्डे पर सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. इस उद्देश्य के लिए हवाई अड्डों पर दिल्ली राजकीय अस्पतालों के 40 चिकित्सकों को तैनात किया गया है. हवाई अड्डों पर थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरने वाले यात्री जब अपने घर जाते हैं, विशेष तौर पर जो दिल्ली से हैं, उन्हें 14 दिन तक निगरानी में रखा जाता है जिससे कि लक्षणों की जांच की जा सके. उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक हवाई अड्डों पर 1,40,603 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है और उन्हें निगरानी में रखा गया है.''

केजरीवाल ने साथ ही नियोक्ताओं से अपील की कि जिन लोगों को पृथक रखा गया है उन्हें वेतन के साथ छुट्टी दें जिससे उनकी आजीविका प्रभावित नहीं हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल की स्थिति के अनुसार 25 अस्पतालों में ऐसी सुविधा है जहां कोई भी अपना नमूना दे सकता है. इन 25 अस्पतालों में से छह निजी अस्पताल हैं जबकि अन्य दिल्ली सरकार के हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम इन अस्पतालों में नमूने एकत्रित करने और इलाज के लिए अलग-अलग सुविधा का इंतजाम कर रहे हैं ताकि यदि कोई मरीज वहां आता है तो वह अन्य के साथ सम्पर्क में नहीं आए.''

बांग्लादेश ने पहली बार की कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन मामलों की पुष्टि

उन्होंने कहा कि वह सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से मुलाकात करेंगे और उन देशों की यात्रा पर रोक का अनुरोध करेंगे जहां कोरोना वायरस (Coronavirus) के अधिक संख्या में मामले सामने आये हैं. केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए उनसे आग्रह किया कि वे स्वयं को कोरोना वायरस से बचाने के लिए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि जिन लोगों में कोई लक्षण नहीं हैं उन्हें अस्पतालों में नमूने देने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘केवल वे ही लोग जो विदेश से लौटे हैं और जिनमें लक्षण दिख रहे हैं उन्हें अस्पतालों में नमूने देने की जरूरत है. जिन लोगों ने यात्रा की है उन्हें अपने घर पर अगले 14 दिन तक रहने की जरूरत है, यदि उन्हें ऐसा करने की सलाह दी गई है.'' दिल्ली सरकार ने साथ ही राज्य जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नम्बर 011-22307145, 011-22300012 और 22300036 घोषित किये जो 24 घंटे और सातों दिन काम करेंगे.

CM योगी आदित्यनाथ बोले- कोरोना वायरस से डरे नहीं, बीमारी में इलाज से अहम बचाव 

VIDEO : कोरोना वायरस के कारण मास्क और सैनेटाइजर की मांग बढ़ी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
Coronavirus: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों से कहा- मास्क नहीं पहनें, कहीं ऐसा न हो कि...
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com