Coronaviris: कोरोना वायरस से सबसे प्रभावित 15 देशों की जनसंख्या 142 करोड़ है. हमारे देश में एक लाख केस रिकॉर्ड हुए हैं जबकि दुनिया के देशों में कोविड-19 संक्रमण के 36 लाख केस आ चुके हैं. भारत की जनसंख्या के बराबर जनसंख्या होने के बावजूद 83 गुना अधिक मौतें इन 15 देशों में हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी लव अग्रवाल ने बुधवार को यह बात कही.
लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण की टॉप लेवल पर मॉनिटरिंग हो रही है. प्रिवेंशन और कंटेन्मेंट पर फोकस हो रहा है. भारत में कोविड के केस दस देशों से ज्यादा हैं. दूसरे देशों में मौतें ज्यादा हुई हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से 15 सबसे अधिक प्रभावित देशों की जनसंख्या 142 करोड़ है. हमारे देश में एक लाख केस रिकॉर्ड हुए जबकि 36 लाख दुनिया के देशों में दर्ज हुए. भारत की जनसंख्या के बराबर जनसंख्या होने के बावजूद 83 गुना अधिक मौतें इन 15 देशों में हुई हैं.
लव अग्रवाल ने कहा कि देश में आज कोरोना का रिकवरी रेट 39.62 % है. भारत में 40 फीसदी केस रिकवर हो चुके हैं. हम केसों को मैनेज करने के लिए तैयार हैं. जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक बचाव पर फोकस है.
उन्होंने कहा कि देश में अब तक 2536156 टेस्ट हो चुके हैं. यह टेस्ट 391 आईसीएमआर और 164 निजी लैबों में हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं