तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 449, बंगाल में 148 और असम में 14 नए मरीज

तमिलनाडु में कुल मामले 8,48,724 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 12,466 पहुंच गई, छह की मौत, बंगाल में दो संक्रमितों ने दम तोड़ दिया

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 449, बंगाल में 148 और असम में 14 नए मरीज

प्रतीकात्मक फोटो.

चेन्नई/कोलकाता/गुवाहाटी:

तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस के 449 नए मरीजों की पुष्टि हुई तथा छह संक्रमितों की मौत हुई, जबकि पश्चिम बंगाल में 148 और लोगों में कोविड-19 का संक्रमण पाया गया और दो संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. वहीं असम में संक्रमण के 14 नए मामले आए. चेन्नई में स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि तमिलनाडु में कुल मामले 8,48,724 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 12,466 पहुंच गई है.

बुलेटिन के मुताबिक, 461 और मरीजों के संक्रमण को मात देने के बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 8,32,167 हो गई है. वहीं 4091 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं. राजधानी चेन्नई में संक्रमण के 151 नए मामले आए जिसके बाद कुल मामले 2,34,491 पहुंच गए. शहर में संक्रमण के कारण 4,142 लोगों की मौत हुई है.

कोलकाता में पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में कोविड-19 के कुल मामले 5,73,910 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 10,251 पहुंच गई है. बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 231 मरीज संक्रमण से उबरे जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 5,60,219 हो गई है. राज्य में 3440 लोग कोरोना वायरस का इलाज करा रहे हैं.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बंगाल में सोमवार को 55,179 लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया है. राज्य में टीके के प्रतिकूल प्रभाव का कोई मामला नहीं आया. उन्होंने बताया कि सोमवार को करीब 16,142 लोगों को कोविशील्ड टीके की दूसरी खुराक लगाई गई.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

असम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले 2,17,406 पहुंच गए हैं. बीते 24 घंटे में संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं हुई है. इसलिए मृतक संख्या 1091 पर स्थिर है. मिशन ने अपने दैनिक बुलिटेन में बताया कि 18 मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 2,14,712 पहुंच गई है. वहीं 256 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं. बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में अब तक 1,65,410 लोगों को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक दी गई है जबकि 14,060 लोगों को टीके की दूसरी खुराक लगाई गई है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)