विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2016

विवादास्पद एसपी के खिलाफ दूसरी शादी करने के आरोपों की जांच होगी

विवादास्पद एसपी के खिलाफ दूसरी शादी करने के आरोपों की जांच होगी
गुरदासपुर के पूर्व एसपी सलविंदर सिंह (फाइल फोटो)
चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने विवादास्पद पुलिस अधीक्षक सलविंदर सिंह के खिलाफ लगे दूसरी शादी के आरोपों की जांच के आदेश दे दिए। सिंह पठानकोट में वायु सेना के ठिकाने पर हमले के सिलसिले में पहले से ही संदेह के दायरे में हैं।

पंजाब पुलिस ने शुक्रवार शाम यहां एक विज्ञप्ति में बताया, ‘पंजाब के पुलिस महानिदेशक ने टंडा की एक महिला द्वारा सलविंदर सिंह के खिलाफ लगाए गए दूसरी शादी के आरोपों के संबंध में प्रकाशित खबरों पर एक तथ्‍यों की जांच के एक सदस्‍यीय समिति गठित कर दी है।’

जांच एक वरिष्ठ महिला आईपीएस अधिकारी धनप्रीत कौर करेंगी और यथाशीघ्र रिपोर्ट सौंपेंगी। कौर होशियारपुर की एक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हैं। होशियारपुर जिले में टंडा निवासी एक महिला ने आरोप लगाया है कि वह सलविंदर सिंह की दूसरी पत्नी है। उसने कहा कि यह शादी गोपनीय तरीके से 1994 में हुई थी। उसने दावा किया है कि वह एसपी के साथ विभिन्न स्थानों पर उनकी पोस्टिंग के दौरान रही है। इसमें डेरा बाबा नानक और अमृतसर भी शामिल हैं। उसने आरोप लगाया है कि सितंबर 1999 में उनके एक बेटा हुआ।

महिला ने दावा किया है कि उसने पूर्व में पुलिस में विभिन्न शिकायतें की थीं लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई। सलविंदर सिंह इस बात का दावा करने के लिए पहले ही चर्चा में हैं कि उनका उन आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था, जिन्होंने बाद में पठानकोट में वायु सेना के ठिकाने पर हमला किया। वह उस मामले में संदेह के घेरे में है और एनआईए समेत विभिन्न एजेंसियों ने उनसे पूछताछ की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पठानकोट हमला, एनआईए, सलविंदर सिंह, पॉलिग्राफी टेस्‍ट, दूसरी शादी, Pathankot Attack, NIA, Salwinder Singh, Polygraph Test, Personal Life
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com