विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2020

कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी का निधन, प्रियंका गांधी वाड्रा ने बताया पार्टी का 'समर्पित योद्धा'

राजीव त्‍यागी की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. त्‍यागी के निधन की जानकारी कांग्रेस की ओर से एक ट्वीट करके दी गई.

कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी का निधन, प्रियंका गांधी वाड्रा ने बताया पार्टी का 'समर्पित योद्धा'
राजीव त्‍यागी का दिल का दौरा पड़ने से बुधवार को निधन हो गया
नई दिल्ली:

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्‍ता राजीव त्‍यागी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. त्‍यागी की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. त्‍यागी के निधन की जानकारी कांग्रेस की ओर से एक ट्वीट करके दी. इसमें कहा गया, 'राजीव त्यागी के आकस्मिक निधन से हमें गहरा दुख हुआ है. एक पक्‍के कांग्रेस और देशभक्‍त... दुख की इस घड़ी में हमारे विचार और प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं.'

 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राजीव त्‍यागी को पार्टी का समर्पित योद्धा बताते हुए उन्‍हें श्रद्धांजलि दी है. प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा,'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव त्यागी जी की असामयिक मृत्यु मेरे लिए एक व्यक्तिगत दुःख है. हम सबके लिए अपूर्णीय क्षति है.राजीव जी विचारधारा समर्पित योद्धा थे. समस्त यूपी कांग्रेस की ओर से परिजनों को हृदय से संवेदना.ईश्वर उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दें.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: