विधानसभा चुनाव 2018 : कांग्रेस ने मेघालय और त्रिपुरा के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची, देखें पूरी लिस्ट

कांग्रेस ने मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा को सोंगसाक और आमपथी विधानसभा सीटों से मैदान में उतारा है.

विधानसभा चुनाव 2018 : कांग्रेस ने मेघालय और त्रिपुरा के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची, देखें पूरी लिस्ट

कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

खास बातें

  • कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट.
  • मेघालय और त्रिपुरा के लिए कांग्रेस की कैंडिडेट लिस्ट.
  • मुकुल संगमा दो जगह से चुनाव लड़ेंगे.
नई दिल्ली:

मेघालय और त्रिपुरा के रण को जीतने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. कांग्रेस ने मेघालय एवं त्रिपुरा विधानसभा चुनावों के लिए शनिवार को अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. कांग्रेस ने मेघालय के लिए अपनी सूची में 57 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है, जिसमें मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे. 

यह भी पढ़ें - BJP नेता का कांग्रेस पर हमला, बोले- देश नियम के हिसाब से चलेगा, ओछी राजनीति बंद करें

कांग्रेस ने मेघालय की 60 सीटों में से 57 के लिए और त्रिपुरा की 60 में से 55 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की है. बता दें कि एक जहां कांग्रेस मेघालय में अपनी सत्ता बचाने के लिए चुनाव मैदान में उतरेगी वहीं त्रिपुरा में उसका मुख्य मुकाबला माकपा से होगा जहां वहां पिछले 27 साल से सत्ता में है. 

यह भी पढ़ें - कर्नाटक : राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से की अपील, तैयार करें ‘‘जनता का घोषणापत्र’’

कांग्रेस ने मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा को सोंगसाक और आमपथी विधानसभा सीटों से मैदान में उतारा है. त्रिपुरा में 18 फरवरी और मेघालय में 27 फरवरी को मतदान होगा.  दोनों ही राज्यों में 3 मार्च को मतगणना होगी.

मेघालय की लिस्ट :

त्रिपुरा की लिस्ट :
VIDEO: विपक्ष की 'संविधान बचाओ' रैली के जवाब में बीजेपी की 'तिरंगा' रैली

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com