विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2019

राहुल गांधी के अध्यक्ष बने रहने के सवाल पर बोले कांग्रेस के दिग्गज नेता, एक प्रतिशत भी संभावना...

कांग्रेसी नेता एम वीरप्पा मोइली ने शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष पद पर बने रहने की एक प्रतिशत भी संभावना नहीं है.

राहुल गांधी के अध्यक्ष बने रहने के सवाल पर बोले कांग्रेस के दिग्गज नेता, एक प्रतिशत भी संभावना...
राहुल गांधी के इस्तीफे पर कांग्रेस पार्टी कर रही है विचार
नई दिल्ली:

कांग्रेसी नेता एम वीरप्पा मोइली ने शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष पद पर बने रहने की एक प्रतिशत भी संभावना नहीं है. दरअसल, गांधी ने फिर से कहा है कि वह अध्यक्ष पद से इस्तीफे के अपने फैसले से पीछे नहीं हटेंगे. इस संबंध में पूछे जाने पर मोइली ने कहा कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) इस मामले पर गौर करेगी. पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा, 'कुछ भी हो सकता है.' मोइली कांग्रेस नीत पूर्ववर्ती यूपीए सरकार में विधि एवं न्याय, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और कारपोरेट मामलों के मंत्रालयों की जिम्मेदार संभाल चुके हैं. 

मध्य प्रदेश में सामने आए एक और 'बल्लेबाज नेता', अफसर को धमकाने बैट लेकर पहुंच गए 

उन्होंने कहा कि आज, मुझे नहीं लगता कि उनके (गांधी के) फिर से जिम्मेदारी संभालने की एक प्रतिशत भी (संभावना) नहीं लगती. किसी अन्य नाम पर विचार करने से पहले सीडब्ल्यूसी निश्चित रूप से बैठक करेगी. जब तक सीडब्ल्यूसी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं करती, अटकलें और उनके बयान चलते रहेंगे. मोइली ने कुछ कांग्रेसी नेताओं की उस अपील पर टिप्पणी से इंकार कर दिया जिसमें गांधी से बहन प्रियंका को अध्यक्ष बनाने का अनुरोध किया गया था. 

भारत में पैदा हुईं प्रिया सेराव बनीं 'मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया', कहा- 'कभी नहीं की मॉडलिंग'

उन्होंने कहा कि मैं इंतजार करूंगा कि सीडब्ल्यूसी आगे कोई उचित कदम उठाए. लोकसभा चुनावों में करारी हार के बीच, मोइली ने पिछले सप्ताह कहा था कि कांग्रेस को बड़ी सर्जरी की जरूरत है. 

इनपुट- भाषा

अपने स्टैंड पर कायम हैं राहुल गांधी, कहा- 'अध्यक्ष पद पर नहीं लौटूंगा'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
बलिया : गोष्ठी में बागवानी पर मार्गदर्शन देते हुए अचानक गिर पड़ा किसान, हार्ट अटैक से मौत
राहुल गांधी के अध्यक्ष बने रहने के सवाल पर बोले कांग्रेस के दिग्गज नेता, एक प्रतिशत भी संभावना...
चाहे 84 का हो जाऊं या 90 का, महाराष्ट्र को पटरी पर लाने तक यह बूढ़ा रुकेगा नहीं : शरद पवार
Next Article
चाहे 84 का हो जाऊं या 90 का, महाराष्ट्र को पटरी पर लाने तक यह बूढ़ा रुकेगा नहीं : शरद पवार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com