विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2015

सीने में दर्द की शिकायत के बाद गायक शंकर महादेवन दिल्ली के अस्पताल में भर्ती

सीने में दर्द की शिकायत के बाद गायक शंकर महादेवन दिल्ली के अस्पताल में भर्ती
शंकर महादेवन (फाइल फोटो)
मुंबई: सीने में तेज दर्द होने के कारण बॉलीवुड के जाने-माने गायक और म्यूजिक कम्पोजर शंकर महादेवन को दिल्ली के एस्कॉर्ट हार्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जेटली की बेटी की शादी में गए थे
बताया जाता है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली की बेटी सोनाली की शादी में शामिल होने के लिए शंकर दिल्ली गए थे। शनिवार को संगीत सेरेमनी थी तभी अचानक महादेवन के सीने में दर्द हुआ और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

एंजियोप्लास्टी की गई
महादेवन को डॉक्टरों ने ईसीजी करने के बाद एडमिट होने की सलाह दी। भर्ती करने के बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है। महादेवन के प्रवक्ता ने कहा है कि अब उनकी हालत स्थिर है और वे जल्द ही मुंबई लौट आएंगे। उन्होंने मीडिया से प्राइवेसी बनाए रखने की अपील भी की। शंकर महादेवन हिंदी सिनेमा के मशहूर गायक और संगीतकार हैं। उन्हें तीन बार बेस्ट प्लेबैक सिंगिंग और एक बार बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संगीतकार शंकर महादेवन, एस्कॉर्ट अस्पताल, दिल्ली, एंजियोप्लास्टी, अरुण जेटली, बॉलीवुड, Music Composer Shankar Mahadevan, Escorts Hospital, Delhi, Angioplasty, Bollywood, Arun Jaitely
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com