विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2016

उत्तर भारत के कई हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप, कश्मीर में तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे

उत्तर भारत के कई हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप, कश्मीर में तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे
कश्‍मीर में बर्फबारी का फाइल फोटो...
नई दिल्ली: उत्तर भारत के कई हिस्सों में शीतलहर और कोहरे की स्थिति कायम है, जबकि कश्मीर घाटी के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया है. कोहरे के चलते 50 से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में दिनभर कोहरे की हल्की चादर छाई रही. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी के मुताबिक, उत्तरी क्षेत्र में 50 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जबकि 28 ट्रेनों का समय बदला गया है.

कश्मीर में रात का तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे रहने से शीतलहर का प्रकोप जारी रहा. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं लद्दाख के लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा. लेह इस राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा.

हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तेज सर्द हवाएं चल रही हैं. लाहौल स्पीति के जनजाति जिलों केलोंग एवं कल्पा में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 0.2 डिग्री और 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं कुल्लू जिले में बजौरा में तापमान शून्य से नीचे 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

हरियाणा में नारनौल सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह, हिसार और करनाल में तापमान 4.4 डिग्री एवं 5.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

पंजाब में, अमृतसर, लुधियाना और पटियाला में न्यूनतम तापमान क्रमश: 5.4 डिग्री, 4.8 डिग्री और 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, केन्द्र शासित चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस रहा.

राजस्थान में माउंट आबू 5.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा. वहीं, बिहार में पटना का तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है.., फ्लाइट में बम की धमकी की घटनाओं के बाद केंद्र ने सोशल साइट X को फटकारा
उत्तर भारत के कई हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप, कश्मीर में तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Next Article
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com