विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2015

'कुंवारों का क्लब' है संघ, बच्चे पैदा करने की सलाह नहीं दे सकता : ओवैसी

'कुंवारों का क्लब' है संघ, बच्चे पैदा करने की सलाह नहीं दे सकता : ओवैसी
फाइल फोटो
हैदराबाद:

एमआईएम के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने आज एक नया विवाद पैदा करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को 'कुंवारों का क्लब' करार दिया और कहा कि दूसरों से ज्यादा बच्चे पैदा करने की बात कहने वाले लोगों को ऐसा करने का कोई हक नहीं है, क्योंकि वे खुद शादीशुदा नहीं होते।

प्रत्येक हिन्दु महिला को धर्म की रक्षा के लिए चार बच्चे पैदा करने की सलाह संबधी बयान देने वाले बीजेपी नेता साक्षी महाराज का नाम लिए बिना तेलंगाना विधानसभा में एमआईएम के नेता ओवैसी ने कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि बच्चों को शिक्षा और नौकरी देने के संबंध में क्या पर्याप्त संसाधन हैं।

उन्होंने यहां दारुलसलाम में अपनी पार्टी के मुख्यालय में उसके 57वें स्थापना दिवस पर आयोजित सभा में कहा, ‘संघ प्रचारक कभी शादी नहीं करेंगे। यह संघ नहीं, बल्कि कुवारों का क्लब है। वे कभी शादी नहीं करते और जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं हैं। वे कभी जिंदगी की समस्याओं का सामना नहीं करते, पत्नी और बच्चों की दिक्कतों को नहीं झेलते, लेकिन दूसरों को चार बच्चे पैदा करने की सलाह देते हैं।’

एमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के भाई ने कहा, 'सभी मुस्लिमों को अपने अधिकारों के लिए संगठित हो जाना चाहिए। अगर वे एक नहीं होते तो मुसलमानों की पहचान खतरे में पड़ने की आशंका पैदा हो जाएगी।'

अकबरुद्दीन ने कहा कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल, बिहार और कर्नाटक जैसे अन्य राज्यों में भी पैर पसारने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी दलितों के उत्थान के लिए तथा उनके अधिकारों के लिए काम करेगी।

अकबरुद्दीन ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की भारत यात्रा के दौरान उन्हें 'भगवद् गीता' की प्रति भेंट करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मोदी धर्मनिरपेक्ष हैं तो उन्हें भारतीय संविधान की प्रति भेंट करनी चाहिए थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कुंवारों का क्लब, Club Of Bachelors, Owaisi, Akbaruddin Owaisi, एमआईएम, RSS, अकबरुद्दीन ओवैसी, MIM, आरएसएस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com