
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में स्कूली छात्राओं के एक समूह का पीछा करने और हमलाकर उनमें से एक का कान काट डालने के आरोप में सात लोग गिरफ्तार किए गए हैं।
घायल लड़की के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि कल जब ये लड़कियां स्कूल पिकनिक पर पहलगाम गई थीं, तब कुछ युवकों ने उनका पीछा किया। वे लड़कियों के दुरू स्थित अपने घर लौटने तक उनका पीछा करते रहे। दुरू यहां से करीब 80 किलोमीटर दूर है।
अभिभावकों ने आरोप लगाया कि जब लड़कियां बस से उतरीं, तब युवकों ने उन पर अश्लील टीका-टिप्पणी की जिससे उनके बीच झड़प हो गई। युवकों ने एक लड़की का कान काट डाला जिसे यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक वाहन से आए थे।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमने इस सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है और एक लड़की के घायल होने की वजह का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।'
इसी बीच जहां यह घटना घटी, वहां के थानाप्रभारी को जांच लंबित रहने तक निलंबित कर दिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं