विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2015

घुसपैठ में नाकाम पाकिस्तान ने की फायरिंग, एक नागरिक की मौत

घुसपैठ में नाकाम पाकिस्तान ने की फायरिंग, एक नागरिक की मौत
फाइल फोटो
नई दिल्ली: पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में एक 20 साल के व्यक्ति की मौत हो गई है। यह गोलीबारी तब शुरू हुई जब दो आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।

दरअसल, पाकिस्तानी सैनिकों ने आज फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया और जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 12 सीमा चौकियों पर भारी गोलीबारी की तथा मोर्टार दागे। इनमें परगवाल, हमीरपुर और कानाचक के सेक्टर शामिल हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने जम्मू जिले के कानाचक इलाके में सीमा के पास रात के समय कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखीं।

अधिकारी ने बताया, बीएसएफ ने किसी भी संभावित घुसपैठ को विफल करने के उद्देश्य से गोलियां चलाईं, जिसके बाद दोनों तरफ से सुबह होने तक गोलीबारी चलती रही। उन्होंने कहा, लेकिन, पाकिस्तान रेंजर्स ने मंगलवार सुबह 6.05 बजे बीएसएफ की चौकी पर अकारण गोलीबारी की। बीएसएफ ने जवाबी गोलीबारी की, जिसके बाद दोनों तरफ से भारी गोलीबारी शुरू हो गई।

इससे पूर्व रविवार और सोमवार को भी पाकिस्तान ने कई सेक्टर्स में सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तान की ओर से फायरिंग पूरी रात जारी रही। जिन इलाकों में फायरिंग की गई वे हैं, कृष्णा घाटी, मंडी, पुंछ, बालाकोट और पालनवाला सेक्टर।

भारत-पाकिस्तान सीमा पर जुलाई में 19 बार संघर्षविराम का उल्लंघन हो चुका है, जिसमें तीन जवानों समेत चार लोगों की मौत हुई और 14 लोग घायल हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, संघर्षविराम का उल्लंघन, सीजफायर तोड़ा, पाकिस्तान ने की फायरिंग, बीएसएफ, Pakistan, Pakistan Firing, Jammu And Kashmir, BSF
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com