विज्ञापन
This Article is From May 29, 2016

रक्षा उत्पाद की सभी निविदाएं रद्द कर फिनमैकेनिका को काली सूची में डालेगी सरकार : पर्रिकर

रक्षा उत्पाद की सभी निविदाएं रद्द कर फिनमैकेनिका को काली सूची में डालेगी सरकार : पर्रिकर
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सरकार ने इतालवी कंपनी फिनमैकेनिका को मिले सभी मौजूदा रक्षा उपकरण टेंडर रद्द करने का फैसला किया है, ताकि इसके बाद कंपनी को काली सूची में डाला जा सके। इस कंपनी के खिलाफ अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में रिश्वत के आरोप में जांच चल रही है।

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने एक इंटरव्यू में कहा कि फिनमैकेनिका व इसकी अनुषंगियों को काली सूची में डालने की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है और इस बारे में एक पत्र कानून मंत्रालय को भेजा गया है।

उन्होंने कहा, 'जहां भी फिनमैकेनिका तथा इसकी अनुषंगियों से संबंधित किसी तरह की पूंजीगत खरीद होगी, वहां सबके सब प्रस्ताव के आग्रह (आरएफपी) रद्द किए जाएंगे। मैं बहुत स्पष्ट हूं।'

पहले खरीदे जा चुके उपकरणों के कलपुर्जे आयात होते रहेंगे
हालांकि पर्रिकर ने कहा कि फिनमेकैनिका से पहले ही खरीदे जा चुके रक्षा उपकरणों के कलपुर्जों का आयात व सालाना रखरखाव का अनुबंध बना रहेगा, केवल और केवल उससे नए पूंजीगत सामान के अधिग्रणह की निविदाएं समाप्त की जाएंगी।

सरकार ने स्कोर्पिन पनडुब्बियों के लिए भारी टोरपीडो के आरपीएफ को पहले ही वापस ले लिया है। यूपीए सरकार के कार्यकाल में यह आरपीएफ फिनमैकेनिका की एक अनुषंगी डब्ल्यूएएसएस ने जीता था। सरकार अब अन्य विकल्पों पर विचार कर रही है।

काली सूची में डालने की प्रक्रिया शुरू
पर्रिकर ने कहा, 'काली सूची में डालने की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। अगर किसी कंपनी को तय साल (संख्या) के लिए काली सूची में डाला जाता है तो रक्षा मंत्रालय उस कंपनी से उतनी अवधि में पूंजीगत खरीद का कोई सौदा नहीं करेगा।' उन्होंने दोहराया कि रक्षा मंत्रालय ने कंपनी के साथ किसी प्रकार का नया सौदा पहले ही स्थगित कर दिया है।

रक्षा मंत्री ने कहा, 'राजस्व अधिग्रहण में जहां अनुबंध पहले ही कार्यान्वित किए जा रहे हैं, वहां सालाना रखरखाव व कलपुर्जों के आयात की अनुमति दी जाएगी। जहां यह बहुत जरूरी है, लेकिन यह सब सम्बद्ध प्राधिकार से उचित प्रमाणन के बाद ही होगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि संबंधित प्लेटफार्म या उपकरण परिचालन में रहे।'

राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं
उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी कंपनी ने कुछ गलत किया है केवल इसी आधार पर राष्ट्रीय सुरक्षा से 'समझौता नहीं किया जा सकता।' उन्होंने कहा, 'मैं अपने छह पोत को केवल इसलिए परिचालन से नहीं हटा सकता कि एक कलपुर्जा फिनमैकेनिका की किसी कंपनी से आयातित किया जाना है।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इतालवी कंपनी, फिनमैकेनिका, रक्षा उपकरण, काली सूची, अगस्ता वेस्टलैंड, वीवीआईपी हेलीकॉप्टर, रिश्वत, Choppergate Fallout, Finmeccanica, Manohar Parrikar, Black List, Augusta Westland
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com