चीन अफीम से आज़ाद हुआ तभी तरक्की कर पाया- शराबबंदी पर नीतीश कुमार

चीन अफीम से आज़ाद हुआ तभी तरक्की कर पाया- शराबबंदी पर नीतीश कुमार

पटना:

शराबबंदी की मुखर पैरवी करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज चीन का हवाला देते हुए कहा कि अफीम पर रोक के बाद ही वह विकास के पथ पर आगे बढ़ पाया. शराबबंदी के साथ विकास को जोड़ते हुए कुमार ने कहा कि चीन अफीम में ‘‘डूब’’ गया था और इससे निजात पाने के बाद ही विकास के पथ पर आगे बढ़ा.

यहां हरमंदिर साहिब से 350 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर जागृति यात्रा को रवाना करते हुए कुमार ने कहा, "लोग चाहते हैं कि हम चीन के साथ स्पर्धा करें. अगर भारत की युवा पीढ़ी शराब में डूबी रही तो चीन का सामना कर पाएंगे क्या?" राज्य में शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने वाले के इच्छुक कुमार ने कहा, ‘‘गुरू गोविंद सिंह के 350 वें प्रकाश उत्सव तथा महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी समारोह को ध्यान में रखते हुए बिहार में शराबबंदी लागू की गई.’’ यह प्रकाश उत्सव दिसंबर में शुरू होगा और अगले साल के पहले सप्ताह तक यह चलेगा. राज्य सरकार इसे बड़े आयोजन के तौर पर मनाने के लिए तैयारियां कर रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com