कोरोनावायरस के खिलाफ रणनीति में बदलाव, टेस्टिंग का बढ़ाया गया दायरा

विशेषज्ञों की राय है कि कोरोनावायरस को लेकर जितने टेस्ट किए जाए उतने कम हैं. भारत में 133 करोड़ की आबादी में से सिर्फ 1,27,000 लोगों के टेस्ट किए गए हैं. 

कोरोनावायरस के खिलाफ रणनीति में बदलाव, टेस्टिंग का बढ़ाया गया दायरा

कोरोनावायरस की टेस्टिंग के दायरे को बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

नई दिल्ली:

दिल्ली समेत भारत के कई राज्यों में कोरोनावायरस के हॉटस्पॉट्स की पहचान कर उन्हें सील कर दिया गया है.  इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च, जो कि कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में नोडल संस्था का काम कर रही है, ने इन हॉटस्पॉट्स में टेस्टिंग की शुरुआत कर दी है. अभी हॉटस्पॉट्स में जिन लोगों की कोरोनावायरस को लेकर टेस्टिंग की जा रही है जिनमें कोरोनावायरस के लक्षण 1 हफ्ते से दिखाई दे रहे हैं. भले ही वे कोरोना पॉजीटिव मरीजों से संपर्क में आए हो या नहीं. बता दें कि पिछले 20 दिनों में लोगों की पांच श्रेणियों के मुताबिक ही टेस्ट किए जा रहे हैं. 

जिन लोगों को टेस्ट किया जा रहा है उनमें वे लोग शामिल है पिछले 14 दिन में जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय यात्रा की है, कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए हैं, जिन स्वास्थ्यकर्मियों में कोरोनावायरस के लक्षण नजर आ रहे हैं, जिन मरीजों को सांस लेने संबंधी बीमारी है या वे लोग जो सीधे तौर पर कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए या जिन्हें सबसे ज्यादा कोरोना होने का खतरा है.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने अपनी योजना बदली है और वह अब बुखार, जुकाम,गला खराब,खासी के मामलों की भी टेस्टिंग कर रही है. टेस्ट के दायरे को इसलिए भी बढ़ाया गया है क्योंकि सरकार इस पर विचार कर रही है कि लॉकडाउन को हटाया जाए या नहीं जो कि 15 अप्रैल को खत्म हो रहा है.

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के साथ राज्यों ने लॉकडाउन को बढ़ाने के सुझाव दिए हैं. एक साथ अर्थव्यवस्था और खेती के मौसम को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन हटाने पर भी विचार किया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि लॉकडाउन चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा और हॉटस्पॉट सील ही रहेंगे.

विशेषज्ञों की राय है कि कोरोनावायरस को लेकर जितने टेस्ट किए जाए उतने कम हैं. भारत में 133 करोड़ की आबादी में से सिर्फ 1,27,000 लोगों के टेस्ट किए गए हैं. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत
कोरोना से लड़ने के लिए 15000 करोड़ रुपये का इमरजेंसी पैकेज देगी सरकार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com