विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2016

नोटबंदी पर हमले को तेज़ करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा - नोट नहीं, प्रधानमंत्री बदलो

नोटबंदी पर हमले को तेज़ करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा - नोट नहीं, प्रधानमंत्री बदलो
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: नोटबंदी को लेकर हमला तेज करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को लोगों से नोट की बजाय प्रधानमंत्री को 'बदलने' की अपील की और कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले का समर्थन करने वाले देश के खिलाफ हैं.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर से नोटबंदी के विरोध को 'राष्ट्र विरोधी' करार दिए जाने का प्रतिवाद करते हुए केजरीवाल ने कहा कि जो लोग नोटबंदी के कदम के समर्थन में हैं वे देश और नागरिकों के खिलाफ हैं.

मोदी पर निशाना साधते हुए आप संयोजक ने कहा कि प्रधानमंत्री उस मोबाइल वॉलेट कंपनी के साथ अपने 'संबंधों' को स्पष्ट करें जिसका कारोबार नोटबंदी के बाद 'बढ़ा है.' केजरीवाल ने ट्वीट किया, "नोट नहीं, पीएम बदलो-फडणवीस जी, प्रधानमंत्री के फैसले के बाद से पूरे देश में आग लगी हुई है.

इस मुद्दे पर जो प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है वो देश और नागरिकों के खिलाफ होगा." उधर, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में आप मंगलवार को संसद तक विरोध मार्च निकालेगी और इसमें दिल्ली सरकार के अन्य मंत्री भी हिस्सा लेंगे.

नरेंद्र मोदी सरकार के नोटबंदी के कदम को 'घोटाला' करार देते हुए आप नेता आशीष खेतान ने आरोप लगाया कि आम जनता पीड़ित है जबकि बड़े उद्योगपतियों के कर्ज माफ किए जा रहे हैं.


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com