By Election 2019: उत्तर प्रदेश, बिहार समेत 18 राज्यों की 51 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों पर करीब 57% मतदान

उत्तर प्रदेश और बिहार समेत देश के 18 राज्यों की 51 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर सोमवार को हुए उपचुनाव में करीब 57 फीसदी मतदान हुआ.

By Election 2019:  उत्तर प्रदेश, बिहार समेत 18 राज्यों की 51 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों पर करीब 57% मतदान

By Polls 2019 Live Updates: 18 राज्यों की 51 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर करीब 57% मतदान.

उत्तर प्रदेश और बिहार समेत देश के 18 राज्यों की 51 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर सोमवार को हुए उपचुनाव में करीब 57 फीसदी मतदान हुआ. केरल में मतदाताओं ने भारी बारिश के बीच मतदान किया. वहां सड़कें जलमग्न हो गईं और कुछ मतदान केंद्रों में पानी भी घुस गया. उधर, उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सोमवार को शाम छह बजे मतदान समाप्त होने तक 47.05 प्रतिशत वोट पड़े. सहारनपुर जिले में गंगोह सीट पर सबसे अधिक 60.30 प्रतिशत, जबकि लखनऊ (कैंट) पर सबसे कम 28.53 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग द्वारा शाम 7 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, 51 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में करीब 56.84 फीसदी मतदान हुआ. 

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में खोंसा पश्चिम सीट (90 प्रतिशत) पर सबसे अधिक मतदान हुआ, छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित चित्रकोट (74 प्रतिशत), तेलंगाना के हुजुरनगर (84 प्रतिशत) और मध्य प्रदेश के झाबुआ (62 प्रतिशत) और मेघालय के शेल्ला (84.56 फीसदी) में मतदान हुआ. इन राज्यों में एक-एक सीट पर उपचुनाव हुआ. असम में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में 75.69 प्रतिशत वोट पड़े. बिहार उपचुनाव में यह आंकड़ा 49.50 प्रतिशत रहा, जहां पांच विधानसभा सीटों और समस्तीपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुआ. महाराष्ट्र में सतारा लोकसभा सीट पर उपचुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. अन्य उत्तरी राज्यों में हिमाचल प्रदेश में पच्छाद और धर्मशाला सीटों पर औसत 70 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि पंजाब में चार विधानसभा सीटों फगवाड़ा (आरक्षित), जलालाबाद, दाख और मुकेरियां पर उपचुनाव में 60 फीसदी मतदान हुआ. राजस्थान में मंडावा और खींवसर विधानसभा सीटों पर 66 प्रतिशत मतदान हुआ. गुजरात में छह विधानसभा सीटों पर औसतन 51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. अंतिम आंकड़ों की अभी पुष्टि करना बाकी है. तमिलनाडु में विक्रवांदी और नांगुनेरी विधानसभा सीट पर अन्नाद्रमुक और द्रमुक के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. इन सीटों पर क्रमश: 84.36 प्रतिशत और 66.10 प्रतिशत मतदान हुआ. 

दूसरी ओर, पुडुचेरी में कामराज नगर में करीब 70 फीसदी मतदान हुआ. भाजपा और उसके सहयोगी दलों के पास इन विधानसभा सीटों में से करीब 30 सीटें थी, जबकि कांग्रेस ने 12 पर जीत दर्ज की थी. शेष सीटें क्षेत्रीय दलों के पास थी. पूर्वोत्तर राज्य में तीन सीटों पर उपचुनाव में 70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान भाईचुंग भूटिया भी गंगटोक से हमरो सिक्किम पार्टी (एचएसपी) के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. इन चुनावों के लिए मतगणना 24 अक्टूबर को होगी. निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों के लिए भी उपचुनाव की घोषणा की थी, लेकिन अब उन पर दिसंबर में चुनाव होगा.

(इनपुट: भाषा से भी)

Oct 21, 2019 23:25 (IST)
उत्तर प्रदेश और बिहार समेत देश के 18 राज्यों की 51 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर सोमवार को हुए उपचुनाव में करीब 57 फीसदी मतदान हुआ.
Oct 21, 2019 19:25 (IST)
पुड्डुचेरी उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 66.95% हुई वोटिंग.

Oct 21, 2019 16:32 (IST)
Oct 21, 2019 14:46 (IST)
केरल की एर्नाकुलम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सोमवार सुबह भारी बारिश के कारण मतदान प्रभावित रहा. लोगों को मतदान करने के लिए जलभराव के बीच से होकर गुजरना पड़ा. राज्य के अन्य चार निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुचारू रूप से चल रहा है.
Oct 21, 2019 13:56 (IST)
बिहार में समस्तीपुर लोकसभा सीट और विधानसभा की पांच सीटों किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर पर सोमवार को उपचुनाव के तहत दोपहर एक बजे तक करीब 29 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
Oct 21, 2019 13:56 (IST)
उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के तहत सोमवार को अपराह्न एक बजे तक औसतन करीब 29 प्रतिशत वोट पड़े.
Oct 21, 2019 13:11 (IST)
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की दो सीटों - धर्मशाला और पछाद - के लिए उपचुनाव में पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे तक करीब 24 प्रतिशत मतदान हुआ.
Oct 21, 2019 13:04 (IST)
पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह सात बजे शुरू हुआ और पूर्वाह्न 11 बजे तक इन सीटों पर 29 फीसदी मतदान हुआ.
Oct 21, 2019 13:00 (IST)
Bijepur assembly bypoll: 100 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने डाला वोट.
Oct 21, 2019 12:49 (IST)
असम की चार विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनावों में सोमवार को सुबह नौ बजे तक औसतन 12.91 प्रतिशत मतदान हुआ.
Oct 21, 2019 11:27 (IST)
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की दो सीटों - धर्मशाला और पछाद - पर उपचुनाव के लिए सोमवार सुबह शुरू हुए मतदान के पहले घंटे में आठ प्रतिशत मतदान हुआ.
Oct 21, 2019 11:27 (IST)
मध्यप्रदेश की झाबुआ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सोमवार को मतदान जारी है और सुबह नौ बजे तक 15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
Oct 21, 2019 11:26 (IST)
गुजरात के छह विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह शुरू हो गया और शुरूआती एक घंटे में पांच फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
Oct 21, 2019 10:16 (IST)
बिहार में लोकसभा की एक सीट समस्तीपुर और विधानसभा की पांच सीटों किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर पर उपचुनाव के लिए सुबह आठ बजे तक तीन से 4.25 प्रतिशत मतदान हुआ.
Oct 21, 2019 10:15 (IST)
मध्यप्रदेश की झाबुआ विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए सोमवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है.
Oct 21, 2019 10:15 (IST)
केरल में भारी बारिश के बीच सोमवार को पांच विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए मतदान प्रारंभ हो गया. इस उपचुनाव के लिए मतदाता सुबह सुबह मतदान केंद्र पर मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पहुंच गए हैं .
Oct 21, 2019 08:58 (IST)
- पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह सात बजे शुरू हो गया. अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा. जिन चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें फगवाड़ा, जलालाबाद, दाखा और मुकेरियां शामिल हैं.
Oct 21, 2019 08:38 (IST)
बिहार में लोकसभा की एक सीट समस्तीपुर और विधानसभा की पांच सीटों किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू गया.
Oct 21, 2019 08:26 (IST)
राजस्थान की दो विधानसभा सीटों मंडावा और खींवसर के उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह सात बजे शुरू हो गया.
Oct 21, 2019 08:20 (IST)
उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के तहत सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश की गंगोह, रामपुर, इगलास, लखनऊ (कैंट), गोविंद नगर, मानिकपुर, प्रतापगढ़, जैदपुर, जलालपुर, बलहा तथा घोसी विधानसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है.
Oct 21, 2019 08:15 (IST)
छत्तीसगढ़ की नक्सल प्रभावित चित्रकोट विधानसभा सीट में हो रहे उपचुनाव के लिए सोमवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान प्रारंभ हो गया.
Oct 21, 2019 07:11 (IST)
महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू. महाराष्ट्र में 288 निर्वाचन क्षेत्रों और हरियाणा में 90 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान जारी है.
Oct 21, 2019 07:07 (IST)
मतदान शुरु होने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है. सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदार बनें.
Oct 21, 2019 02:26 (IST)
महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ आज 17 राज्यों की 51 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (By Election) भी होगा.