विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2018

बुलंदशहर हिंसा: CM योगी को बड़ी साजिश का शक, गोकशी में शामिल सभी लोगों को अरेस्ट करने के दिए निर्देश

सीएम योगी ने मंगलवार को इस घटना पर मुख्य सचिव, डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह, अपर पुलिस महानिदेशक इंटेलिजेंस के साथ बैठक की.

बुलंदशहर हिंसा: CM योगी को बड़ी साजिश का शक, गोकशी में शामिल सभी लोगों को अरेस्ट करने के दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ. (फाइल तस्वीर)
लखनऊ: बुलंदशहर हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसमें एक बड़ी साजिश नजर आ रही है. सीएम योगी ने मंगलवार को इस घटना पर मुख्य सचिव, डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह, अपर पुलिस महानिदेशक इंटेलिजेंस के साथ बैठक की. बैठक में घटना की समीक्षा कर निर्देश दिए हैं कि इसकी गंभीरता से जांच की जाए और गोकशी में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

साथ ही उन्होंने कहा कि घटना एक बड़ा साजिश का हिस्सा है, इसलिए गोकशी के मामले में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शामिल सभी लोगों को समय पर गिरफ्तार किया जाए. इसके अलावा उन्होंने हिंसा में मृतक सुमित के परिवार जनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई. 

योगी सरकार के मंत्री बोले, बुलंदशहर की घटना प्रायोजित, वोट बैंक के लिए भड़काया गया दंगा

सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है, '19 मार्च 2017 से अवैध स्लॉटर हाउस को बंद कर दिया गया है. इस घटना के क्रम में सभी जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश दिया गया है कि जिले स्तर पर ऐसे अवैध कार्य न हो. यह उनकी सामूहिक जिम्मेदारी होगी. मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को यह सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं कि जिले स्तर पर अनुपालन सख्ती से हो. यह भी निर्देश दिया गया कि अभियान चलाकर माहौल खराब करने वाले तत्वों को बेनकाब करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

बुलंदशहर में जब इंस्पेक्टर की हत्या के बाद थी अराजक स्थिति, CM योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में ले रहे थे लाइट एंड साउंड शो का आनंद

बता दें, सोमवार को बुलंदशहर में गोकशी के शक में हिंसा फैल गई थी. हिंसा इतनी ज्यादा हैवानियत पर उतर गई थी की भीड़ ने एक पुलिस इंस्पेक्टर की ही जान ले ली. हिंसा में एक सुमित नाम के एक युवक की भी मौत हुई है. बताया जा रहा है कि गांव के खेतों में कथित गाय के अवशेष मिले थे. जिसके बाद भीड़ भड़क गई और उसने पुलिस पर ही हमला कर दिया. पुलिस ने इस मामले में 27 लोगों को नामजद किया और करीब 50-60 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. 

बुलंदशहर हिंसा : विपक्ष के निशाने पर सीएम योगी आदित्यनाथ, आजम खान ने जताया 'शक'

बुलंदशहर हिंसा: उत्तर प्रदेश सरकार के रवैये पर उठ रहे सवाल
संबंधित खबरें:

बुलंदशहर हिंसा: पूर्व प्रधान बोले- हम तो मान गए थे पर बजरंग दल वालों ने बरसाए पत्थर, सुनियोजित लगती है घटना

बुलंदशहर हिंसा: जिसके खेत में मिले थे गाय के अवेशष, उसने कहा- हम उन्हें गाड़ रहे थे पर भीड़ नहीं मानी

बुलंदशहर हिंसा इनसाइड स्टोरी: आखिर क्या हुआ था उस दिन कि हैवान भीड़ ने ले ली दो की जान

बुलंदशहर भीड़ हिंसा: 'हम पीछे हटते रहे, भीड़ 'मारो-मारो' के नारे के साथ करती रही हमला, ऐसे ले ली जांबाज इंस्पेक्टर की जान'

बुलंदशहर में गोकशी के नाम पर 'खूनी खेल', जांबाज इंस्पेक्टर का 'दादरी कनेक्शन', 10 प्वाइंट में जानें पूरी स्टोरी

बुलंदशहर भीड़ हिंसा अपडेट: पुलिस ऑफिसर की हत्या मामले में गोकशी का शिकायतकर्ता ही है मुख्य आरोपी

बुलंदशहर हिंसा : गोकशी को लेकर दर्ज एफआईआर में दो नाबालिगों के नाम

बुलंदशहर हिंसा : शहीद सुबोध कुमार की तस्वीर के साथ कुमार विश्वास ने ट्विटर पर लिखी कविता- 'अंधभक्तों जाग जाओ...'

बुलंदशहर हिंसा में जान गंवाने वाले इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की पत्नी ने कहा, अगर उन्हें छुट्टी मिल गई होती तो...

शहीद इंस्पेक्टर की पत्नी ने कहा- पहले भी दो बार गोली से घायल हुए, बहन बोलीं- अखलाक केस की जांच और पुलिस की साजिश बनी वजह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: