
Share Market Today : घरेलू शेयर बाजार सोमवार यानी 15 फरवरी, 2021 को नए रिकॉर्ड बनाते हुए बंद हुआ है. दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए हैं. बैंकिंग, रियल्टी और फाइनेंशियल सेक्टर में तेजी के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स पहली बार 52,000 के लेवल के पार बंद हुआ हैं, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी भी 15,314 के लेवल पर बंद हुआ है.
क्लोजिंग पर सेंसेक्स 609.83 अंकों यानी 1.18% की उछाल लेकर 52,154.13 पर बंदा हुआ, वहीं निफ्टी 151.40 अंकों यानी 1% की बढ़त लेकर 15,314.70 पर रुका है. ट्रेडिंग सेशन खत्म होते-होते लगभग 1337 शेयरों में तेजी दर्ज गई गई, 1648 शेयरों में गिरावट आई है, वहीं 149 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
बता दें कि आज सुबह घरेलू शेयर मार्केट रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ खुले थे. बाजार खुलते ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स पहली बार 52,000 के लेवल को पार कर गया. वहीं, निफ्टी भी रिकॉर्ड लेवल पर ट्रेड कर रहा था. सेंसेक्स सुबह 9:36 बजे 455.38 अंक के उछाल के साथ 51999.68 पर कारोबार कर रहा था, जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान वह 52110.74 तक गया था. निफ्टी सुबह 9:36 बजे 120.15 अंक की तेज़ी के साथ 15283.45 पर कारोबार कर रहा था.
इस काराबोरी हफ्ते को लेकर बाजार विश्लेषकों का कहना है कि इस हफ्ते बाजार ग्लोबल संकेतों पर काफी हद तक निर्भर करेगा. विश्लेषकों ने कहा है कि कंपनियों के तिमाही परिणामों की घोषणा का दौर करीब करीब पूरा होने को है, ऐसे में बाजार में कुछ कंसॉलिडेशन (गिरावट) भी देखने को मिल सकता है. उनकी राय में रुपए की विनिमय दर और विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के रुझानों से भी बाजार प्रभावित हो सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं