विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2018

सलमान की रिहाई पर बॉलीवुड सितारों ने जताई खुशी

‘दबंग’ फिल्म में सलमान के साथ काम करनेवाले सोनू सूद ने ट्वीट किया, 'अच्छा काम सबसे बड़ी प्रार्थना होती है. सलमान भाई आपका स्वागत.'

सलमान की रिहाई पर बॉलीवुड सितारों ने जताई खुशी
(फाइल फोटो)
जोधपुर: काले हिरण के शिकार के जुर्म में जोधपुर केन्द्रीय कारागृह में सजा काट रहे फिल्म अभिनेता सलमान खान की अदालत से शनिवार को जमानत मिलने के बाद केन्द्रीय कारागृह से रिहाई पर उनके मित्रों और शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर की है. वर्ष 1998 में हुए काले हिरण के शिकार मामले में सलमान को पांच साल कैद की सजा सुनाई गई थी. खान को जमानत मिलने के बाद फिल्म उद्योग के उनके दोस्तों और शुभचिंतकों ने अदालत के फैसले पर खुशी जताई. अभिनेता की अगली फिल्म ‘रेस 3' के निदेशक रेमो डिसूजा ने बताया, 'मैं खुश हूं कि उन्हें जमानत मिल गई. उनके साथ काफी करीब से काम करने के बाद एक कलाकार के तौर पर ही मैं उनका प्रशंसक नहीं हूं बल्कि अच्छे इंसान के तौर पर भी मैं उनका प्रशंसक हूं.'

यह भी पढ़ें : सोनम कपूर ने सलमान खान का किया सपोर्ट, ट्वीट कर लिखा- 'हमेशा आपके साथ हूं'

उन्होंने कहा कि ‘रेस 3’ की करीब 90 फीसदी शूटिंग पूरी हो चुकी है और बाकी बची शूटिंग भारत में ही होगी. गौरतलब है कि सलमान को अदालत ने 50,000 रूपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की दो जमानतों पर रिहा किया है. साथ ही अदालत ने सलमान को उसकी अनुमति के बिना विदेश न जाने को भी कहा है.‘रेस 3' के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने कहा कि वह सलमान के जेल से बाहर आने से खुश हैं. ‘दबंग’ फिल्म में सलमान के साथ काम करनेवाले सोनू सूद ने ट्वीट किया, 'अच्छा काम सबसे बड़ी प्रार्थना होती है. सलमान भाई आपका स्वागत.' गायक अदनान सामी ने कहा, 'मैं सलमान भाई के जेल से बाहर आने से काफी खुश हूं. जय हो.' VIDEO : जोधपुर से मुंबई पहुंचे सलमान खान​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com