विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2012

महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव के लिए मतदान समाप्त

मुंबई: महाराष्ट्र के मंबई समेत 10 नगर निगम के लिए आज वोट डाले गए। बीएमसी देश की सबसे अमीर नगरपालिका है जिसकी 227 सीटों पर वोट डालने का काम गुरुवार को हुआ। ज्यादातर जगहों पर कांग्रेस−एनसीपी शिव सेना−बीजेपी−आरपीआई और राज ठाकरे की एमएनएस के बीच तिकोने मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है। आज चुनाव में लोगों में वोटिंग के लेकर ज्यादा उत्साह नहीं देखा गया। शुक्रवार को चुनाव के परिणाम सामने आ जाएंगे।

चुनावों के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। शहर में कुल 8000 से ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए गए जिसमें 207 को संवेदनशील और चार को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया था। इन चार पोलिंग बूथों को सीसीसीटीवी कैमरों से भी लैस किया गया। महानगर−पालिका चुनाव के लिए मुंबई पुलिस भी पूरी तरह तैयार रही। पूरे शहर में लगभग 2300 पुलिस अधिकारी, 20000 पुलिस कांस्टेबल और 2000 होम गार्ड तैनात किए गए। इसके साथ−साथ एसआरपीएफ की 5 कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स की तीन कंपनियां भी चुनावों के दौरान तैनात रहीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Maharashtra Polls, BMC Election, महाराष्ट्र में चुनाव, बीएमसी चुनाव, पंचायत चुनाव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com