विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2011

'कालाधन वापसी के लिए कदम उठाए सरकार'

New Delhi: योग गुरु बाबा रामदेव ने रविवार को सरकार से भ्रष्टाचार रोकने और कालाधन वापस लाने के लिए कदम उठाने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर सरकार ने ऐसा नहीं किया वह इसको लेकर जनता के बीच जाएंगे और इस सरकार को हटा देंगे। पंतजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में बाबा रामदेव ने यहां रामलीला मैदान में आयोजित विशाल रैली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री से मैंने समय मांगा था लेकिन उन्होंने दिया नहीं। प्रधानमंत्री ने अगर समय नहीं दिया तो उनका भी समय पूरा हो जाएगा। रामदेव ने कहा, प्रधानमंत्री बेइमानों से घिरे ईमानदार व्यक्ति हैं। वह आज तक की सबसे भ्रष्ट सरकार के सबसे ईमानदार प्रधानमंत्री हैं। सरकार ने यदि संवैधानिक दायित्व नहीं निभाया तो हम उन्हें सिखायेंगे। उन्होंने कहा कि कालेधन और भ्रष्टाचार के पांच मूल स्रोत हैं। पहला बड़े नोट और अधिक नोट, दूसरा अवैध-खनन, तीसरा विकास योजनाओं के धन की चोरी, चौथा रिश्वतखोरी और पांचवां कर चोरी। बाबा रामदेव ने कालाधन और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिये पांच मुख्य उपाय बताये। पहला कठोर कानून बनाना तथा बड़े नोटों को प्रचलन से वापस लिया जाना, दूसरा वर्ष 2006 से लंबित भ्रष्टाचार के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन की संधि का अनुमोदन करना, मॉरिशस के रास्ते काले धन को जायज बनाना बंद करना, कालाधन जमा करने वाले विदेशी बैंकों पर प्रतिबंध लगाना और पांचवा विदेशी खाता नीति की तुरंत घोषणा करना। बाबा रामदेव ने कहा कि देश का करीब चार सौ लाख करोड़ रुपये कालाधन के रूप में है जिसमें से तीन सौ करोड रुपये देश के बाहर स्विटजरलैंड जैसे करों में छूट देने वाले 70 देशों में जमा हैं। इसके अलावा देश में भी 100 करोड़ रुपये अवैध ढंग से जमा किये गये हैं। योग गुरु ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर सिर्फ एक योजना शुरू की गई जबकि एक परिवार के नाम पर देश की आधे से अधिक योजनायें चल रही हैं। उन्होंने प्रश्न किया, क्या सरदार बल्लभ भाई पटेल ने शहादत नहीं दी? उन्होंने मांग की कि जो लोग देश के लिये गाते हैं उन्हें भारत रत्न दो लेकिन उन्हें भी दो जिन्होंने देश के लिये अपनी शहादत दी थी। रामदेव ने कहा, भारत माता के एक सेवक को ब्लडी इंडियन और कुत्ता कहा जाता है। ऐसा कहने वाले को संसद में बैठाया जाता है और ऊपर से बाबा से हिसाब मांगा जाता है । बाबा ने हाल ही में अपने उपर टिप्पणी करने वाले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधा और कहा, एक नेता ने मुझसे कहा कि सरकार की खिलाफत करना ठीक नहीं है। मैं बताना चाहता हूं कि हम सिंहासन पर बैठना, हटाना और बैठाना तीनों ही जानते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
काला धन, रामदेव, Black Money, Ramdev
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com