
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल....
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राम जेठमलानी ने 3 करोड़ 80 लाख का बिल भेजा है
सिसोदिया ने उपराज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा बिल
मानहानि का नोटिस AAP संयोजक नहीं, सीएम केजरीवाल के नाम
इस मामले पर बीजेपी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथ लिया है. बीजेपी के नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पहले कहते थे कि गाड़ी नहीं लेंगे, बंगला नहीं लेंगे, आप जनता पर वकील का बोझ डालकर उसे लूट रहे हैं. ये केस सीएम या सरकार पर नहीं है. ये निजी केस है, फीस भी उन्हें देनी चाहिए. जनता के पैसे की लूट कतई मंजूर नहीं है.(अरविंद केजरीवाल से फीस वसूली के मामले में राम जेठमलानी ने फिर दिया नया ट्विस्ट)
इस पूरे मामले पर AAP का कहना है कि...
- 15 दिसंबर को केजरीवाल के घर नहीं, दिल्ली सीएम के दफ़्तर पर छापा पड़ा था....
- मानहानि का नोटिस AAP संयोजक नहीं, सीएम केजरीवाल के नाम
- बहस के दौरान जेटली ने भी कहा, सीएम केजरीवाल को नोटिस
- सीएम के खिलाफ मुकदमा, इसी वजह से दिल्ली सरकार कर रही है भुगतान
इस पर कांग्रेस की नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि लगता है अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी जनता के फंड और प्राइवेट फंड में कुछ अंतर नहीं समझते हैं. इस केस में दिल्ली की जनता का पैसा क्यों लगना चाहिए. ये करप्शन नहीं है कि अपने पर्सनल काम के लिए दिल्ली की जनता का पैसा प्रयोग करने की कह रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं