New Delhi:
भाजपा ने संसद भवन से लगभग एक किलोमीटर दूर दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर हुए बम विस्फोट की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना ने राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा संबंधी दिल्ली पुलिस तथा खुफिया एजेंसियों के सभी दावों की पोल खोल दी है। पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने इस घटना पर गृहमंत्री पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, चिदंबरम को राजनीतिक विरोधियों की ओर बंदूकें तानने के बजाय आतंकवाद से निपटने में अपनी ऊर्जा लगानी चाहिए। गडकरी ने इस घटना के सिलसिले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की ताकि अपराधियों को जल्द से जल्दी कठघरे में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि खुफिया एजेंसियों की विफलता की भी जांच होनी चाहिए। भाजपा अध्यक्ष ने विस्फोट में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए राजधानी के लोगों से अपील की कि दहशत में नहीं आएं और शांति व सद्भावना बनाने में अधिकारियों को सहयोग दें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बीजेपी, दिल्ली पुलिस, खुफिया एजेंसी