
भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा और दूसरे पार्टी के नेता सोशल मीडिया साइट Twitter के कथित स्वदेशी वर्जन माइक्रोब्लॉगिंग साइट Tooter पर मौजूद नहीं हैं. पार्टी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने सोमवार दोपहर एक ट्वीट कर कहा कि 'कृपया ध्यान दें कि न तो बीजेपी, या उसके प्रदेश यूनिट्स के नेता, या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा ही Tooter पर मौजूद हैं.'
Please note that neither the BJP or any of its state units, nor Prime Minister Narendra Modi, Home Minister Amit Shah, BJP National President J P Nadda have a presence on Tooter.
— Amit Malviya (@amitmalviya) January 11, 2021
बता दें कि Tooter खुद को 'स्वदेशी सोशल नेटवर्क' बताता है और इसपर पीएम मोदी का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल भी है, जिसपर उनके ट्विटर के सारे पोस्ट और पिक्चर पड़े हुए हैं. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि Tooter अपने यूज़र्स को कैसे वेरिफाई करता है.
यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया लोकतंत्र के लिए खतरा; रेगुलेट करना जरूरी: ट्रंप को बैन किए जाने पर बीजेपी के तेजस्वी सूर्या
बीजेपी के अन्य प्रवक्ता सुरेश नखुआ ने इस प्लेटफॉर्म पर हमला किया और कहा कि 'मुझे लगता है कि अमित मालवीय के ट्वीट से इस प्लेटफॉर्म पर हमारे नेताओं की मौजूदगी का मामला साफ हो जाता है. तो अब क्या Tooter यह साफ करेगा कि 1. किसकी अनुमति से ये प्लेटफॉर्म्स बनाए गए हैं? 2. ये हैंडल्स वेरिफाई कैसे हुए हैं? 3. इन हैंडल्स पर पोस्ट कौन कर रहा है?'
पार्टी की तरफ से यह स्पष्टीकरण तब आया है, जब अभी कुछ दिन पहले ही बीजेपी के सांसद और पार्टी के यूथ विंग के प्रमुख तेजस्वी सूर्या ने ट्विटर की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर हैंडल पर परमानेंट बैन लगाने की घटना की निंदा की थी और सोशल मीडिया जाएंट्स की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि 'ट्विटर भले कह रहा हो कि उन्होंने (ट्रंप ने) कुछ नियमों का उल्लंघन किया है लेकिन मुझे फिक्र है कि सभी बड़ी टेक कंपनियों के पास सूचना प्रसारण पर एकाधिकार और पक्षपाती एल्गोरिदम होता है. ऐसे में हम उन्हें अपने अधिकार से छेड़छाड़ करने का अधिकार क्यों दे रहे हैं? यह सबसे बड़ा सवाल है, जिसका जवाब लोकतंत्र देशों को देना चाहिए.'
कथित रूप से पिछले साल बनाए गए Tooter का इंटरफेस फेसबुक और ट्विटर के बीच का क्रॉस-ओवर है. अपने सर्विस पेज पर यह प्लेटफॉर्म कहता है कि इसे 'फ्री स्पीच' के लिए बनाया गया है. Tooter के About पेज पर कहा गया है, 'हमारा मानना है कि भारत के पास अपना स्वदेशी सोशल नेटवर्क होना चाहिए. इसके बिना हम बस अमेरिकी ट्विटर इंडिया कंपनी के लिए डिजिटल उपनिवेश हैं, जो कि ब्रिटिश की ईस्ट इंडिया कंपनी की गुलामी में रहने से ज्यादा अलग नहीं है.'