विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2020

मेलानिया ट्रंप के सरकारी स्कूल के दौरे से CM केजरीवाल का नाम बाहर, BJP बोली- इस पर 'तू तू मैं मैं' नहीं चाहते

संबित पात्रा ने कहा, ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर तुच्छ राजनीति नहीं होनी चाहिए.

मेलानिया ट्रंप के सरकारी स्कूल के दौरे से CM केजरीवाल का नाम बाहर, BJP बोली- इस पर 'तू तू मैं मैं' नहीं चाहते
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का मेलानिया ट्रंप के कार्यक्रम से केजरीवाल नाम हटाने बयान (FILE PIC)
नई दिल्ली:

मेलानिया ट्रंप के सरकारी स्कूल के दौरे से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम हटाए जाने के बाद BJP और AAP में जुबानी जंग तेज हो गई. इसी क्रम में, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने निशाना साधते हुए कहा कि भारत सरकार अमेरिका को सलाह नहीं दे सकती है कि कार्यक्रम में किसे बुलाया जाये और किसे नहीं. इसलिए इस मुद्दे पर राजनीति करने की जरूरत नहीं हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पात्रा ने मेलानिया ट्रंप के सरकारी स्कूल के दौरे से सीएम और डिप्टी सीएम का नाम हटाये जाने पर कहा कि  ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर तुच्छ राजनीति नहीं होनी चाहिए. भारत सरकार अमेरिका को सलाह नहीं देती है कि किसे कार्यक्रम में शामिल किया जाए और किसे नहीं. इसलिए हम इस मुद्दे पर 'तू तू मैं मैं' नहीं चाहते हैं.

डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे पर कांग्रेस का तंज- मोदी सरकार ने निकाली 69 लाख नौकरी, सैलरी में मिलेंगे 'अच्छे दिन'

मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) के सरकारी स्कूल के दौरे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और मनीष सिसोदिया शामिल नहीं होंगे. आम आदमी पार्टी सूत्रों का दावा है कि केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को कार्यक्रम से बाहर करवाया है. पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को अमेरिका की प्रथम महिला के साथ स्कूल विजिट में शामिल होना था. 

मेलानिया ट्रंप के सरकारी स्कूल के दौरे में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया नहीं होंगे शामिल

25 फरवरी को मिलेनिया ट्रंप दक्षिणी दिल्ली के सरकारी स्कूल में हैप्पीनेस क्लास देखने जाएंगी. आप सूत्रों ने कहा कि केंद्र सरकार ने दबाव डालकर कार्यक्रम से मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री को बाहर करवाया है.

वीडियो: मेलानिया ट्रंप के कार्यक्रम से केजरीवाल-सिसोदिया का नाम गायब

  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, बेअदबी मामले में चलेगा केस
मेलानिया ट्रंप के सरकारी स्कूल के दौरे से CM केजरीवाल का नाम बाहर, BJP बोली- इस पर 'तू तू मैं मैं' नहीं चाहते
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Next Article
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com