विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2014

पश्चिम बंगाल : पंचायत का गैंगरेप पर फैसला, पीड़ित परिवार को आरोपी दे एक घड़ा शराब

बीरभूम:

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में एक पंचायत ने बलात्कार के आरोपियों को शराब जमा करने की सजा दी और अपराध को एक मजाक बना दिया।

मामला 14 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ हुए गैंगरेप का है। रेप का आरोप पीड़ित के साथ पढ़ने वाले तीन लड़कों पर है। मामले में हुई पंचायत ने तय किया कि आरोपी लड़कों के परिवार पीड़िता के परिवार को एक-एक घड़ा देशी शराब का देगा और यही आरोपियों की सजा है, लेकिन पीड़ित परिवार ने इस सजा को मानने से इनकार कर दिया और पुलिस से इसकी शिकायत की।

पुलिस ने तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीसरे की तलाश जारी है। पंचायत के फैसले को मानने से इनकार करने वाले पीड़ित परिवार की मुश्किल अब यह भी है कि उनका गांव से बहिष्कार किया जा सकता है।

गांव के कुछ लोग भी परिवार के इस कदम के विरोध में हैं कि उन्होने पंचायत पर विश्वास ना जताकर पुलिस से मदद ली हालांकि पुलिस और कुछ एनजीओ परिवार की सुरक्षा में लगे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीरभूम, बीरभूम में नाबालिग से गैंगरेप, पश्चिम बंगाल, पंचायत का फरमान, Birbhum, Birbhum Rape, West Bengal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com