Bihar Assembly Elections 2020: बिहार चुनाव नाटकीयता और ड्रामा से भरपूर साबित हो रहे हैं. इसी को आगे बढ़ाते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने चुनाव प्रचार के दौरान 1975 की ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले और इसके विलेन गब्बर सिंह की याद ताजा कर दी. ठाकुर ने मंगलवार को चेताते हुए कहा, 'यदि लोगों ने विपक्षी गठबंधन (महागठबंधन) को वोट किया तो आतंक और भय के राज की वापसी हो जाएगी.' दिल्ली में हुई हिंसा के पूर्व, इसी साल फरवरी माह में हेट स्पीच को लेकर सुर्खियों में आए अनुराग ठाकुर ने राज्य की जनता से उन लोगों से सावधान रहने की अपील की जो नरसंहार में विश्वास रखते हैं और जो राज्य को जातिवाद और सामाजिक भेदभाव के युग में वापस लाना चाहते हैं.
नारेबाजी कर रहे युवकों से बोले नीतीश, मां-बाप से जाकर पूछो कैसा था आरजेडी का राज
न्यूज एजेंसी PTI ने ठाकुर के हवाले से कहा, 'सो जा बेटे नहीं हो गब्बर सिंह आ जाएगा. जिन माताओं ने बिहार में जंगल राज के दिन देखें हैं, कृपया अपने बच्चों, खासकर युवाओं को वोटिंग के दिन सावधानी से अपने वोट के इस्तेमाल के बारे में बताएं. अन्यथा वे (आरजेडी) तो आतंक और भय का राज चलाने वाले सत्ता में आ सकते हैं. 'गौरतलब है कि फिल्म शोले में डाकू गब्बर सिंह (अभिनेता अमजद) खान ने यह डायलॉग उसका विरोध करने वालों को चेतावनी देते हुए बोला था. गब्बर की लाइनें इस प्रकार थीं-'यहां से पचास-पचास कोस दूर गांव में जब बच्चा रात को रोता है तो मांग कहती है बेटा सो जा...सो जा नहीं तो गब्बर सिंह आ जाएंगा.'
वोटिंग से पहले तीखे हुए चिराग पासवान के तेवर, बोले- नीतीश कुमार के लिए जेल ही सही जगह
इस दौरान ठाकुर ने विपक्ष के महागठबंधन पर भी निशाना साधते हुए इसे हताश और भ्रमित बताया. उन्होंने कहा, 'मैं RJD और इसके नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से यही कहना चाहता हूं उन्होंने CPI(ML), टुकड़े-टुकड़े गैंग और जो नरसंहार में विश्वास रखती है, के साथ गठबंधन क्यों किया?' इस मौके पर ठाकुर ने महागठबंधन के सीएम पद के प्रत्याशी तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर भी निशाना साधा. उन्होंने लालू के बेटे पर भरोस नहीं किया जा सकता और उन्होंने टुकड़े-टुकड़े गैंग का पक्ष लिया है. गौरतलब है कि महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को सीएम पद का चेहरा घोषित किया है और इसमें कांग्रेस व वाम पार्टियां शामिल हैं. गौरतलब है कि पहले चरण के लिए बिहार (Bihar Assembly polls) में बुधवार को वोट पड़ेंगे, नतीजे 10 नवंबर को आएंगे.
कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने कहा- तेजस्वी बुहत सुलझे हुए नेता हैं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं