विज्ञापन
This Article is From May 05, 2020

CM योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में बिहार पुलिस के सिपाही को यूपी पुलिस गिरफ्तार कर ले गई

उत्तर प्रदेश पुलिस ने  बिहार के नालंदा ज़िले से एक सिपाही को गिरफ्तार किया है. उस पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है. 

CM योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में बिहार पुलिस के  सिपाही को यूपी पुलिस गिरफ्तार कर ले गई
सीएम योगी पर सिपाही ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बातें लिखी थीं. (फाइ्ल फोटो)
पटना:

उत्तर प्रदेश पुलिस ने  बिहार के नालंदा ज़िले से एक सिपाही को गिरफ्तार किया है. उस पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है.  नालंदा ज़िले के राजगीर में पदस्थापित यह सिपाही तनवीर अहमद ख़ान ने फ़ेसबुक पर कुछ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया था जिसके आधार पर ग़ाज़ीपुर पुलिस ने उसके खिलाफ़ गिरफ़्तारी के वारंट तामिल कराते हुए उसे गिरफ़्तार किया.

हालांकि बिहार पुलिस का कहना है कि पूर्व में इस सिपाही के ख़िलाफ़ कोई ऐसी शिकायत नहीं मिली थी और न ही उसके ख़िलाफ़ औपचारिक रूप से किसी ने शिकायत कराई थी लेकिन ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश पुलिस से संबंधित है और वह अपने साथ लेकर इसको चली गई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com