
बिहार विधानसभा में आगामी 20 फरवरी को विश्वास मत प्रस्ताव पर मतदान से पहले राज्य के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नई दिल्ली में राज्य के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।
मांझी के निकट के सूत्रों ने कहा कि राज्यपाल से उनकी मुलाकात शिष्टाचारवश थी, क्योंकि दोनों दिल्ली में थे, जबकि राजनाथ सिंह से वह बिहार में नक्सलवाद की समस्या के संदर्भ में उनके आवास पर मिले।
मांझी विश्वास मत प्रस्ताव पर मतदान से पहले कैबिनेट का विस्तार करना चाहते थे और सूत्रों का कहना है कि उन्होंने इस मुद्दे को त्रिपाठी के समक्ष उठाया, लेकिन राज्यपाल की ओर से उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला।
सूत्रों के मुताबिक जेडीयू का मांझी धड़ा और बीजेपी पर्दे के पीछे से बातचीत कर रहे हैं, ताकि विश्वास मत पर मतदान के दौरान बीजेपी उनकी सरकार का समर्थन कर दे। बहरहाल, बीजेपी ने कहा है कि वह सदन के पटल पर ही आखिरी फैसला करेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं