विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2016

नेपाली प्रधानमंत्री 'प्रचंड' से मुलाकात के दौरान नीतीश ने उठाया जल प्रबंधन का मुद्दा

नेपाली प्रधानमंत्री 'प्रचंड' से मुलाकात के दौरान नीतीश ने उठाया जल प्रबंधन का मुद्दा
नेपाली पीएम प्रचंड का फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में हर साल आने वाली बाढ़ का मुद्दा गुरुवार को नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के सामने उठाया और बाढ़ से निपटने एवं पनबिजली को बढ़ावा देने के लिए जल प्रबंधन की वकालत की.

'प्रचंड' को ''सक्षम'' नेता करार देते हुए नीतीश ने उम्मीद जताई कि वह यह सुनिश्चित करने में कामयाब होंगे कि बिहार से सटे नेपाल के इलाकों में मधेसियों का प्रदर्शन या ताजा बवाल न हो.

नीतीश ने यहां नेपाली दूतावास में 'प्रचंड' से मुलाकात की. 'प्रचंड' हाल ही में दूसरी बार प्रधानमंत्री चुने गए हैं.

'प्रचंड' से मुलाकात के बाद नीतीश ने पत्रकारों से कहा,''कई मुद्दे हैं. भारत और नेपाल के संबंध अलग और खास हैं. हमने बिहार की ऐसी नदियों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की, जिनका उद्गम स्थल नेपाल में है. मुख्य रूप से उत्तर बिहार की नदियों का उद्गम स्थल नेपाल में है.''

नीतीश ने कहा,''यदि सही तरीके से जल प्रबंधन किया जाए तो इससे न केवल बाढ़ से निपटने में मदद मिलेगी, बल्कि पनबिजली और नेपाल की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा.'' मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार से भी पटना-काठमांडू की विमान सेवा बहाल करने का अनुरोध किया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com