विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2015

जीतन मांझी को सीएम पद से हटाने की खबर अफवाह मात्र : जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव

जीतन मांझी को सीएम पद से हटाने की खबर अफवाह मात्र : जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव
जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव की फाइल तस्वीर
पटना:

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को पद से हटाए जाने की खबर अफवाह है।

शरद यादव इन दिनों पटना में हैं और बुधवार शाम मुख्यमंत्री मांझी उनसे मिलने के लिए उनके होटल पहुंचे थे। वहां दोनों नेताओं की मुलाकात एक घंटे तक चली।

आज इस बैठक के बारे में पूछे जाने पर शरद यादव ने कहा कि जब भी वह आते हैं, तो लोग उनसे मिलने के लिए आते हैं, इसमें कौन सी बड़ी बात है। उन्होंने मीडिया से कहा कि मांझी को हटाने की सभी अटकलें मात्र अफवाह हैं।

जनता परिवार के विलय के बारे में पूछे जाने पर शरद यादव ने साफ किया कि विलय जरूर होगा, लेकिन कब होगा, उसके समय के बारे में वह कुछ साफ-साफ नहीं बोल पाए।

शरद से जब यह पूछा गया कि क्या यह सही है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव भी चाहते हैं की नीतीश कुमार सत्ता की कमान संभालें, तो उनका जवाब था कि इसके बारे में मुलायम या नीतीश ही जवाब दे सकते हैं। शरद यादव पटना में पार्टी के विभिन प्रकोष्ठों की बैठक में भाग ले रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जीतन राम मांझी, शरद यादव, बिहार मुख्यमंत्री, जेडीयू, नीतीश कुमार, Jitan Ram Manjhi, Sharad Yadav, Bihar CM, JDU, Nitish Kumar