विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2016

भाभरा : जब पीएम नरेंद्र मोदी अपना काफिला रोककर बीच रास्‍ते में लोगों से मिले

भाभरा : जब पीएम नरेंद्र मोदी अपना काफिला रोककर बीच रास्‍ते में लोगों से मिले
पीएम नरेंद्र मोदी का फाइल फोटो
भाभरा (मध्य प्रदेश): अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली भाभरा के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सहजता के मंगलवार को उस वक्‍त कायल हो गये, जब उन्होंने एक छोटे से आग्रह पर सरकारी औपचारिकताओं को दरकिनार करते हुये अपना काफिला रुकवाया और बोहरा समुदाय के लोगों का आत्मीय स्वागत कबूल किया।

तगड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच मोदी का काफिला जब चंद्रशेखर आजाद नगर (पुराना नाम भाभरा) की तंग गलियों से गुजरा, तो लोग प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए अपने घरों के बाहर खड़े हो गये। इस बीच बोहरा समाज के कुछ लोगों ने मोदी के काफिले के आगे खड़े होकर उनके स्वागत में हाथ हिलाया और उनसे रुकने का अनुरोध किया।

मोदी ने इस अनुरोध को स्वीकारते हुये अपनी काले रंग की गाड़ी रुकवाई। वह गाड़ी से उतरे और बोहरा समुदाय की ओर से भेंट की गई शॉल कबूल की ।

मोदी '70 साल आजादी-याद करो कुर्बानी' अभियान की शुरुआत के लिए आजाद की जन्मस्थली पहुंचे थे। उन्होंने भाभरा में आजाद के स्मारक पहुंचकर अमर शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। मोदी, आजाद की जन्मस्थली पहुंचने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं ।

मध्य प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार ने अमर शहीद के सम्मान में करीब 15,000 की आबादी वाले भाभरा कस्बे का नाम बदलकर चंद्रशेखर आजाद नगर कर दिया था। इसके साथ ही, उस झोपड़ी को स्मारक में तब्दील कर दिया था जहां 23 जुलाई, 1906 को आजाद ने जन्म लिया था। मोदी के आगमन के मद्देनजर इस स्मारक को खास तौर पर सजाया गया था।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, चंद्रशेखर आजाद, चंद्रशेखर आजाद नगर, भाभरा, Narendra Modi, Chandrasekhar Azad, Chandrasekhar Azad Nagar, Bhabhra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com