विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2021

बिजनसमैन ने स्टेम सेल दान कर कैंसर पीड़िता की बचाई जान, 2 साल के बेटे की मौत के बाद लिया था संकल्प

बेंगलुरू के रहने वाले व्यवसायी किशोर रामजी ने अपनी रक्त स्टेम कोशिका दान कर एक कैंसर पीड़ित की जान बचाकर नई मिसाल कायम की है. रामजी ने रक्त स्टेम कोशिका दान करने के पीछे की वजह अपने बेटे को बताया जो 2 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया था.

बिजनसमैन ने स्टेम सेल दान कर कैंसर पीड़िता की बचाई जान, 2 साल के बेटे की मौत के बाद लिया था संकल्प
प्रतीकात्मक तस्वीर.
बेंगलुरू:

बेंगलुरू के रहने वाले व्यवसायी किशोर रामजी ने अपनी रक्त स्टेम कोशिका दान कर एक कैंसर पीड़ित की जान बचाकर नई मिसाल कायम की है. रामजी ने रक्त स्टेम कोशिका दान करने के पीछे की वजह अपने बेटे को बताया जो 2 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया था. बेटे की मौत के बाद उन्होंने निश्चय किया कि वो किसी रक्त कैंसर पीड़ित की जान बचाएंगे. डीकेएमएस बीएमएसटी फाउंडेशन इंडिया के मुताबिक, गुजरात के पटेल समुदाय से आने वाले रामजी ने तीन साल पहले रक्त स्टेम कोशिका दानकर्ता के तौर पर पंजीकरण कराया था और हाल में उनके रक्त का नमूना रक्त कैंसर से पीड़ित एक व्यक्ति से मेल खा गया. गैर सरकारी संगठन ने बताया कि रक्त कैंसर से पीड़ित रोगियों और थैलासीमिया जैसी रक्त संबंधी अन्य बीमारियों से पीड़ितों के इलाज में रक्त स्टेम कोशिका से काफी लाभ मिलता है. 

मुंबई के ऑटो ड्राइवर ने पोती की पढ़ाई के लिए बेच दिया घर, तो दान में मिले 24 लाख रुपए

रामजी ने कहा कि जब उन्हें रक्त कैंसर के इलाज की संभावना के बारे में पता चला तो वह आश्चर्यचकित होने के साथ ही भावुक भी हो गए. फाउंडेशन ने उनके हवाले से जारी एक बयान में कहा, ‘‘जागरूकता की कमी के कारण हमारे पहले बच्चे की 2004 में महज दो वर्ष की उम्र में रक्त कैंसर से मौत हो गई थी. इसी कारण मैंने स्टेम कोशिका दानकर्ता के तौर पर पंजीकरण कराया और रक्त कैंसर से जूझ रहे एक रोगी की जान बचाई.''

Video : 20 महीने की नन्ही बनी अंगदान की मिसाल, जाते-जाते बचा गई कई जानें

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com