विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2017

एक पक्षी ने बढ़ा दीं जेट एयरवेज के प्लेन में बैठे 167 यात्रियों की धड़कनें...

जोधपुर हवाईअड्डे पर उतरने से पहले जेट एयरवेज का विमान पक्षी से टकराया, कुछ देर आसमान में मंडराने के बाद प्लेन को सुरक्षित उतारा गया

एक पक्षी ने बढ़ा दीं जेट एयरवेज के प्लेन में बैठे 167 यात्रियों की धड़कनें...
जोधपुर हवाई अड्डे पर उतरने से पहले जेट एयरवेज के एक विमान से पक्षी टकरा गया.
मुंबई: एक पक्षी आज जेट एयरवेज के एक विमान में बैठे 167 यात्रियों की धड़कनें बढ़ने का कारण बन गया. विमान से पक्षी टकरा गया और इस कारण प्लेन की लैंडिंग रोक दी गई. इसके बाद हवाई जहाज आसमान में मंडराता रहा और घबराए हुए यात्री दिल थामकर बैठे रहे. हालांकि बाद में विमान हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया.    

बताया जाता है कि जोधपुर हवाई अड्डे पर उतरने से पहले जेट एयरवेज के एक विमान से पक्षी टकरा गया. इस विमान में चालक दल के सदस्यों सहित 167 यात्री सवार थे. पक्षी से टकराने के बाद विमान की लैंडिंग रोक दी गई और विमान आसपास चक्कर लगाने लगा. जेट एयरवेज ने बताया कि विमान की सुरक्षित लैंडिंग हो गई.

यह भी पढ़ें - रायपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो के विमान से पक्षी टकराया, अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ

एयरलाइन ने एक बयान में बताया कि जेट एयरवेज का विमान 9W 412 मुंबई से जोधपुर जा रहा था और जोधपुर हवाईअड्डे पर लैंडिंग के दौरान विमान पक्षी से टकरा गया.

यह भी पढ़ें- भोपाल से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान से पक्षी टकराया, मार्ग बदलकर जयपुर भेजा

बयान में बताया गया है, “एहतियाती कदम के तौर पर विमान के कैप्टन ने लैंडिंग रोक दी और विमान को आस-पास ही उड़ाने लगे. इस विमान में 167 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे.” बाद में सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतारकर टर्मिनल बिल्डिंग ले जाया गया.

यह भी पढ़ें - जयपुर : छोटा पक्षी विमान से टकराया, यात्री और विमान सुरक्षित

बयान में बताया गया है कि जेट एयरवेज के इंजीनियरिंग कर्मचारियों के जरिए विमान की जांच की जा रही है.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com