विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2016

बागपत पंचायत ने गैंगरेप के आरोपियों को 5 जूते मारने की सज़ा देकर छोड़ा

बागपत पंचायत ने गैंगरेप के आरोपियों को 5 जूते मारने की सज़ा देकर छोड़ा
प्रतीकात्मक तस्वीर
बागपत: यूपी के बागपत में एक पंचायत ने बच्ची के साथ गैंगरेप करने वाले तीन आरोपियों को एक अजीब सी सज़ा देकर छोड़ दिया। पंचायत ने बच्ची से गैंगरेप करने वाले आरोपियों को गांववालों के सामने 5 जूते मारने की सज़ा दी और उन्हें छोड़ दिया। बच्ची की उम्र 15 साल बताई जा रही है और वह घर से स्कूल जा रही थी। उसी वक़्त आरोपियों ने लड़की का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप किया। फिलहाल तीनों ही आरोपी फरार हैं और पुलिस की तलाशी जारी है।

एफआईआर दर्ज
गांववालों का आरोप है कि सरपंच और आरोपी एक ही समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और इसलिए इन तीनों को छोटी मोटी सज़ा देकर छोड़ दिया गया। गौरतलब है कि ऐसा ही एक फैसला कुछ हफ्ते पहले उत्तरप्रदेश के ही टोडरमल गांव में लिया गया था जहां पंचायत ने गैंगरेप के दो आरोपियों को कुछ जूते मारकर और 5 लाख का जुर्माना देकर छोड़ दिया था।

इस हादसे से संबंधित एफआईआर दर्ज करवाई गई है और इलाके के अतिरिक्त एसपी विद्यासागर मिश्रा का कहना है कि इस मामले में पंचायत के इस फैसले का संज्ञान भी ले लिया गया है और जांच शुरू हो गई है। कोई भी किसी भी तरह के अवैध कार्य में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बागपत, गैंगरेप केस, बागपत खाप पंचायत, Bagpat, Gang Rape Case, Khap Panchayat