विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2015

AAP सरकार को गिराने के लिए 'भ्रष्ट गठजोड़' कर रहा भरपूर कोशिशें : सोमनाथ

AAP सरकार को गिराने के लिए 'भ्रष्ट गठजोड़' कर रहा भरपूर कोशिशें : सोमनाथ
चेन्नई: वरिष्ठ 'आप' नेता सोमनाथ भारती ने शनिवार को कहा कि एक ‘भ्रष्ट गठजोड़’ केजरीवाल सरकार को गिराने के लिए प्रत्यक्ष एवं परोक्ष कोशिश कर रहा है और उनकी पार्टी इस पर ‘सतर्क’ है।

दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने कहा, ‘हमारे प्रयासों के चलते एक भ्रष्ट गठजोड़ की गतिविधियां बाधित हुई हैं। भ्रष्टों का यह गठबंधन हमारे खिलाफ जो भी कर सकता है, उसे करने के लिए खुलकर सामने आ गया है। सो, हमारी सरकार गिराने के लिए प्रत्यक्ष और परोक्ष प्रयास किए जा रहे है। लेकिन हम सतर्क हैं।’

भारती ने कहा कि केजरीवाल सरकार और उप-राज्यपाल नजीब जंग के बीच का संघर्ष उप-राज्यपाल और केजरीवाल के बीच का नहीं, बल्कि मोदी सरकार के साथ टकराव है।

पूर्व कानून मंत्री ने कहा, ‘लोकतांत्रिक रूप से (दिल्ली में) हारी बीजेपी हमारी सरकार को बाधित करने के लिए प्रशासन का उपयोग कर रही है। यह एलजी और सीएम (केजरीवाल) के बीच का संघर्ष नहीं है बल्कि दिल्ली की आप नीत सरकार और मोदी नीत सरकार के बीच का टकराव है।’

भारती ने मोदी सरकार की ओर से हाल में जारी ‘कार्यकारी आदेश’ का जिक्र करते हुए कहा, ‘एलजी फ्रंटमैन के रूप में काम कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आप, सोमनाथ भारती, केजरीवाल, प्रत्यक्ष, नरेंद्र मोदी, AAP, Delhi, Somnath Bharti, Narendra Modi