विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2014

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की हिमायत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की हिमायत की
फोर्तालेजा (ब्राजील):

आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की हिमायत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पांच सदस्यीय ब्रिक्स देशों के नेताओं से कहा कि वे अभी जो कुछ चुनेंगे वह अंतत: विश्व का भविष्य तय करेगा।

ब्राजील, रूस, चीन, भारत और दक्षिण अफ्रीका- पांच देशों की शिखर बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि अफगानिस्तान से अफ्रीका तक का क्षेत्र अशांति और संघर्ष के दौर से गुजर रहा है और जिन देशों को यह सब झेलना पड रहा है उनकी दशा पर मूक दर्शक बने रहने के गंभीर परिणाम होंगे।

पहली बार इस शिखर बैठक में भाग ले रहे मोदी ने कहा, 'मेरा दृढ़ विश्वास है कि आतंकवाद, किसी भी रूप और आकार में हो, मानवता के खिलाफ है। आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।' उन्होंने कहा कि आज हम जो चुनेंगे वह न केवल हमारे देश का भविष्य तय करेगा, बल्कि कुल मिलाकर पूरे विश्व का भविष्य तय करेगा।

प्रधानमंत्री ने साइबर जगत के मुद्दे का जिक्र किया और कहा, 'साइबर जगत अनेक अवसरों का स्रोत है, लेकिन साइबर सुरक्षा एक अहम चिंता का विषय बन चुका है। मोदी ने कहा कि ब्रिक्स देशों को साइबर क्षेत्र को समान वैश्विक हित के लिए बनाए रखने के मामले में अगुवाई करनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिक्स सम्मेलन, ब्रिक्स देश, नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत, चीन, रूस, ब्राजील, दक्षिण अफ्रिका, आतंकवाद, Brics Summit, BRICS, Narendra Modi, India, China, Russia, Brazil, South Africa, Terrorism
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com