विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2019

असदुद्दीन ओवैसी ने PM मोदी पर कसा तंज, बोले- 'ट्रंप बड़े चालाक हैं, कहीं ये दोस्ती आपको...', देखें VIDEO

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की मुलाकात पर एक बार फिर हमला बोला है.

असदुद्दीन ओवैसी ने PM मोदी पर कसा तंज, बोले- 'ट्रंप बड़े चालाक हैं, कहीं ये दोस्ती आपको...', देखें VIDEO
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पीएम मोदी पर कसा तंज.

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की मुलाकात पर एक बार फिर हमला बोला है. AIMIM के हैंडल से ट्वीट किए गए एक वीडियो में ओवैसी मोदी और ट्रंप की दोस्ती को लेकर हमला बोलते हुए देखे जा सकते हैं. AIMIM प्रमुख ओवैसी (Owaisi) ने कहा, 'ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने इमरान खान और पाकिस्तान (Pakistan) की तारीफ कर दी. मोदी जी आपने 50 हजार लोगों की मौजूदगी में ट्रंप की तारीफ की. आप ट्रंप का हाथ पकड़कर ऐसे चल रहे थे, ऐसा लग रहा था कि दो आशिक जा रहे हैं. ठीक है, आपका इश्क ट्रंप से उसपर हमें कोई टिप्पणी नहीं करनी. आपका इश्क आपको मुबारक, लेकिन यह कैसा वन-वे लव है कि आप तो ट्रंप से मोहब्बत के दावे कर रहे हैं और वह इमरान खान और पाकिस्तान की तारीफ कर रहे हैं.'

ओवैसी ने कहा, 'मोदी जी हम आपसे कहना चाहेंगे कि ये ट्रंप बड़ा चालाक है, ये ट्रंप बड़ा धोखेबाज है. मोदी जी ट्रंप से दोस्ती कहीं हमें महंगी न पड़ जाएं. आप हमारे मुल्क के प्रधानमंत्री हैं. मैं आपका सियासी तौर पर मुखालिफ था, हूं और रहूंगा, लेकिन आप मेरे प्रधानमंत्री हैं. हम आपको सिर्फ बता रहे हैं कि जरा ट्रंप से मोहब्बत कम कीजए.'  

केंद्रीय मंत्री बोले, जो खुद को भारतीय नहीं मानता होगा वही PM मोदी को ‘भारत का पिता' कहे जाने से...

बता दें कि इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'भारत का पिता' (फादर ऑफ इंडिया) कहने पर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर निशाना साधा था. उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति को देश के महान अतीत और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में जानकारी नहीं है. ओवैसी ने मोदी की अमेरिका यात्रा और ह्यूस्टन में उनके ट्रंप के साथ मंच साझा करने के संबंध में पूछे गये सवालों पर मीडिया से कहा कि यहां तक कि बाद में जवाहरलाल नेहरू और सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे भारतीय राजनीति के दिग्गजों को भी देश का पिता नहीं कहा गया.

PM मोदी की मौजूदगी में डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को दिए ये 5 कड़े संदेश

उन्होंने आरोप लगाया, 'अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मोदी को देश का पिता कहा है. वह जाहिल हैं. उन्हें कुछ नहीं पता. उन्हें महात्मा गांधी के बारे में कुछ नहीं पता. उन्हें भारत के महान अतीत के बारे में, हमारे स्वतंत्रता संघर्ष के बारे में कुछ नहीं पता और वह उन्हें (मोदी को) देश का पिता कहते हैं.'

VIDEO: ट्रंप से बोले पीएम मोदी, 'आज में आपको अपने परिवार से मिला रहा हूं'

(इनपुट: भाषा से भी) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com