विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2012

केजरीवाल का प्रदर्शन, बिजली शुल्क वृद्धि वापस लेने की मांग

केजरीवाल का प्रदर्शन, बिजली शुल्क वृद्धि वापस लेने की मांग
नई दिल्ली: समाजसेवी अन्ना हजारे से अलग होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में बिजली शुल्क में वृद्धि के मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की सरकार के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया और शुल्क वृद्धि वापस लेने की मांग की।

शीला सरकार ने इस साल जुलाई में बिजली के शुल्क में 26 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की थी। इसके विरोध में रविवार को आईएसी के करीब 500 कार्यकर्ताओं ने जंतर-मंतर पर एकत्र होकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों में केजरीवाल के अतिरिक्त आईएसी के सदस्य प्रशांत भूषण, मनीष सिसौदिया तथा कुमार विश्वास शामिल थे।

भूषण ने भीड़ को सम्बोधित करते हुए शुल्क में वृद्धि को 'अस्वीकार्य' बताया। उन्होंने कहा, "बिजली का शुल्क दोगुना हो गया है। जहां पहले लोग 200 यूनिट बिजली की खपत के लिए 500 रुपये शुल्क देते थे, वहीं अब वे 1,000 रुपये शुल्क दे रहे हैं।"

प्रदर्शनकारियों ने बिजली शुल्क में की गई वृद्धि तुरंत वापस लेने की मांग की। आईएसी ने यह भी दावा किया कि हालांकि निजी क्षेत्र की बिजली वितरण कम्पनियां मुनाफा कमा रही हैं, फिर भी वे नुकसान दिखाकर सरकार पर बिजली शुल्क बढ़ाने का दबाव बना रही हैं।

गौरतलब है कि केजरीवाल और उनकी टीम ने वर्ष 2013 में प्रस्तावित दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
India Against Corruption, IAC, Arvind Kejriwal, Delhi Electricity, अरविंद केजरीवाल, इंडिया अंगेस्ट करप्शन, बिजली दरों में बढ़ोतरी