विज्ञापन
This Article is From May 27, 2014

केजरीवाल ने जमानती मुचलका जमा किया, जेल से रिहाई का आदेश

केजरीवाल ने जमानती मुचलका जमा किया, जेल से रिहाई का आदेश
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी नेता नितिन गडकरी की ओर से दाखिल मानहानि के मामले में अपना रुख बदलते हुए आज जमानती मुचलका जमा कर दिया, जिसके बाद दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें तिहाड़ जेल से रिहा करने का आदेश दे दिया।

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गोमती मनोचा ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के अनुरूप केजरीवाल के वकील द्वारा जमा निजी मुचलके को स्वीकार कर लिया।

अदालत ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल ने अपने हाथ से लिखा है कि वह हाईकोर्ट के आदेश के अनुरूप निजी मुचलका जमा कर रहे हैं। इसके मद्देनजर जमा किया गया निजी मुचलका स्वीकार किया जाता है।' अदालत ने कहा, 'आरोपी को तत्काल रिहा किया जाए।' केजरीवाल की ओर से उनके वकील राहुल मेहरा ने सुनवाई के दौरान अदालत में कहा कि उनकी रिट याचिका हाईकोर्ट में लंबित है और केजरीवाल बॉन्ड जमा करने के लिए तैयार हो गए हैं।

अदालत ने कहा कि विशेष संदेशवाहक के जरिए रिहाई का आदेश तिहाड़ जेल भेज दिया जाएगा।

केजरीवाल के वकील ने मजिस्ट्रेट को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री की लिखित सहमति दिखाई जिसमें उन्होंने निजी मुचलका जमा करने के उच्च न्यायालय के सुझाव को स्वीकार कर लिया। वरिष्ठ वकील शांति भूषण और प्रशांत भूषण उच्च न्यायालय से अनुमति लेकर केजरीवाल से मुलाकात करने तिहाड़ जेल गये थे और तब उन्होंने अपने हाथ से लिखा पत्र दिया।

इससे पहले आज हाईकोर्ट ने केजरीवाल को सुझाव दिया था कि जमानती मुचलका जमा करें और जेल से रिहा हो सकते हैं।

केजरीवाल को मजिस्ट्रेट ने 21 मई को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। 23 मई को उनकी हिरासत 14 दिन के लिए 6 जून तक बढ़ा दी गई। केजरीवाल ने गडकरी के मानहानि के मामले में जमानत के लिए मुचलका भरने से इनकार कर दिया था।

मजिस्ट्रेट ने जमानती बांड नहीं भरने पर केजरीवाल की न्यायिक हिरासत के 21 मई के आदेश पर पुनर्विचार करने से इनकार कर दिया था। अदालत ने उनसे इस फैसले को चुनौती देने के लिए हाईकोर्ट जाने को कहा था। आप नेता को उस मामले में अदालत ने आरोपी के तौर पर तलब किया था, जिसमें गडकरी ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने अपनी पार्टी की ओर से जारी भारत के कथित भ्रष्ट लोगों की सूची में उनका नाम शामिल करके उनकी मानहानि की।

अदालत ने 21 मई को केजरीवाल को जमानत देने की बात स्वीकार करते हुए कहा था कि आईपीसी की धारा 500 के तहत कथित अपराध जमानती है और उन्हें निजी मुचलका भरना चाहिए। हालांकि केजरीवाल ने सिद्धांतों का हवाला देते हुए मुचलका जमा करने से मना कर दिया था और उन्हें हिरासत में भेज दिया गया।

आप नेता ने कहा कि मामला राजनीति से प्रेरित है और वह यह हलफनामा देने के लिए तैयार हैं कि वह जरूरत पड़ने पर अदालत में पेश होंगे। अदालत ने 28 फरवरी को मामले में आरोपी के तौर पर केजरीवाल को तलब किया था। अदालत ने कहा था कि आप नेता के कथित बयान का असर शिकायती की साख पर पड़ सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली हाईकोर्ट, अरविंद केजरीवाल, नितिन गडकरी, नितिन गडकरी मानहानि मामला, आम आदमी पार्टी, Delhi High Court, Arvind Kejriwal, AAP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com