लॉकडाउन 4 के दौरान दिल्ली में क्या खुलेगा, क्या नहीं? यहां देखें पूरी LIST

Lockdown-4 Guidelines And Relaxation In Delhi : लॉकडाउन 4 के दौरान दिल्ली में क्या खुलेगा, क्या नहीं, यहां देखें

लॉकडाउन 4 के दौरान दिल्ली में क्या खुलेगा, क्या नहीं? यहां देखें पूरी LIST

Lockdown-4 Guidelines And Relaxation In Delhi :

नई दिल्ली:

कोरोनावायरस का प्रसार रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन को बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया गया है. लॉकडाउन को बढ़ाए जाने के बाद गृह मंत्रालय ने इसे लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए. केंद्र सरकार ने कहा कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) द्वारा मानकों के अनुरूप संबंधित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा अब रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन तय किया जाएगा. इस दौरान सरकार ने बसों और कुछ अन्य वाहनों को भी चलाने की अनुमति दी है, लेकिन हवाई यात्रा, मेट्रो रेल, मॉल, जिम और सिनेमाघरों को बंद रखने का फैसला किया गया है. इसके साथ-साथ शर्तों के साथ ऑफिस और दुकानों को भी खोलने की इजाजत दी गई है.

इस बीच अरविंद केजरीवाल ने सोमवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में लॉकडाउन-4 के दौरान पाबंदियों और छूट की घोषणा की. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि सोशल डिस्टेंगिक के साथ दिल्ली में कई सेवाओं को शुरू करने की इजाजत होगी. उन्होंने कहा कि कोरोना की जब तक वैक्सीन नहीं आएगी तब तक यह खत्म नहीं होगा, हमें इसके साथ ही जीना होगा. इसके साथ-साथ सबको मास्क पहनना भी अनिवार्य होगा.

दिल्ली में क्या-क्या खोले जाएंगे

  • रेस्टोरेंट खोले जाएंगे, सिर्फ होम डिलिवरी
  • स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स खोले जाएंगे, दर्शकों की इजाजत नहीं
  • ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा, साइकल रिक्शा (1 पैसेंजर) के साथ
  • टैक्सी, कैब- 2 पैसेंजर के साथ
  • ग्रामीण सेवा, फटफट सेवा- 2 पैसेंजर
  • आरटीवी में ज्यादा से ज्यादा 11 पैजेंसर
  • बसें शुरू होंगी (20 पैसेंजर ज्यादा से ज्यादा)
  • बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा
  • बस में हर पैसेंजर की स्क्रीनिंग होगी
  • फोर व्हीलर-2 पैजेंसर, 2 व्हीलर-1 पैसेंजर
  • सभी मार्केट खोले जाएंगे
  • शादी के लिए केवल 50 मेहमान की इजाजत होगी
  • अंतिम संस्कार के लिए केवल 20 लोगों की इजाजत होगी
  • कंस्ट्रक्शन की गतिविधि की इजाजत होगी, लेकिन मजदूर केवल दिल्ली वाले होंगे
  • सभी इंडस्ट्री खोली जाएंगी, लेकिन इंडस्ट्री के टाइम अलग अलग होंगे
  • सारे मार्केट खुल जाएंगे लेकिन मार्केट और मार्केट कॉन्पलेक्स में ऑड इवन होगा
  • सभी प्राइवेट और सभी सरकारी दफ्तर खुल जाएंगे
  • बॉर्डर पर सभी जरूरत की सेवा वाले लोगों को इजाजत दी जाएगी
  • सभी तरह का माल ले जा रहे ट्रकों को आने-जाने की इजाजत होगी


क्या-क्या बंद रहेगा

  • मेट्रो नहीं चलेगी
  • कॉलेज, स्कूल बंद रहेंगे
  • होटल बंद रहेंगे
  • ​शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे
  • सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, बार, ऑडिटोरिम बंद रहेंगे
  • किसी भी तरह के बड़े सांस्कृतिक, राजनीतिक या धार्मिक समारोह के आयोजन की इजाजत नहीं
  • शाम को 7 से सुबह 7 तक घर से निकलने पर पाबंदी
  • 65 साल के ऊपर की उम्र के लोग, प्रेग्नेंट महिलाएं को घर में रहना होगा
  • सैलून को बंद रखा जाएगा
  • कारपूल यार कार शेयरिंग की इजाजत नहीं होगी
  • हर सवारी उतरने के बाद ड्राइवर की जिम्मेदारी होगी कि वह सवारी वाले इलाके को सैनिटाइज करेगा
  • 65 साल से ऊपर और 10 साल से नीचे के बच्चे, गर्भवती महिलाएं या अन्य गंभीर बीमारी वाले लोगों को बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी.
  • जिस दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन नहीं होगी वह बंद कर दी जाएगी.
  • सारे मार्केट खुल जाएंगे लेकिन मार्केट और मार्केट कॉन्पलेक्स में ऑड इवन होगा
  • कंटेनमेंट जॉन के अंदर किसी भी तरह की कोई गतिविधि की इजाजत नहीं दी जाएगी
     

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार
दिल्ली में सोमवार को कोरोना के मामले बढ़कर 10,000 के  पार पहुंच गए हैं, यह संख्या 10054 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं हुई, लेकिन डेथ समरी के आधार पर मौत का आंकड़ा अब 160 पर पहुंच गया है, रविवार को यह आंकड़ा 148 पर था. आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 299 नए मामले सामने आने से यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10054 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 283 मरीज ठीक हुए हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि भारत में Covid-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा 96,000 के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 3029 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 96,169 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5242 नए मरीज मिले हैं और 157 लोगों की जान गई है.
24 घंटों में कोरोना के मामले में यह अब तक का सबसे बड़ा उछाल है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 36,824 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 38.29  प्रतिशत पर पहुंच गया है.