विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) का निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत कई बीजेपी नेता भावुक नजर आए. बीजेपी के अलावा बाकी दलों के नेताओं ने भी निगम बोध घाट पर जेटली को अंतिम विदाई दी. इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे. कपिल सिब्बल समेत कई कांग्रेस नेताओं ने भी जेटली को अंतिम विदाई दी.

 पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली, निगम बोध घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
निगम बोध घाट पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह मौजूद हैं.
 
 निगम बोध घाट पर पहुंचा अरुण जेटली का पार्थिव शरीर, कुछ देर में होगा अंतिम संस्कार
BJP मुख्यालय से शुरू हुई अरुण जेटली की अंतिम यात्रा, निगम बोध घाट पर होगा अंतिम संस्कार

केंद्रीय मंत्री हर्षबर्धन और पीयूष गोयल और झारखंड के सीएम रघुवर दास ने बीजेपी मुख्यालय में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी मुख्यालय में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी.

अरुण जेटली का पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय पहुंचा, गृह मंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि.
पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को रविवार सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक पार्टी मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. सुबह करीब दस बजे उनके पार्थिव शरीर को मुख्यालय के लिए लेकर जाया गया.
सीनियर कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा, एनसीपी नेता शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल, आरएलडी नेता अजीत सिंह और पूर्व आंध्र प्रदेश सीएम और टीडीपी नेता एन चंद्रबाबू नायडू, पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं. 
अरुण जेटली के घर पहुंचा आर्मी ट्रक, इसी ट्रक से बीजेपी मुख्यालय जाएगा पार्थिव शरीर




Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: