विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2018

जानबूझकर कर्ज नहीं लौटाने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाएं बैंक : अरुण जेटली

गौरतलब है कि मोदी सरकार नीरव मोदी और विजय माल्या के बैंकिग घोटाले में घिरी हुई है. इसके साथ ही लगातार बैंक से जुड़े घपले भी सामने आ रहे हैं. विपक्ष लगातार सरकार को इस मुद्दे पर घेर रहा है. 

जानबूझकर कर्ज नहीं लौटाने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाएं बैंक : अरुण जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को धोखाधड़ी करने और जानबूझकर कर्ज नहीं लौटाने वालों के खिलाफ कारगर कदम उठाने को कहा. सरकारी क्षेत्र के बैंकों के साथ राजधानी में एक बैठक में उनके कामकाज की समीक्षा करते हुये वित्त मंत्री ने विश्वास जताया कि अर्थव्यवस्था में लिखा-पढ़ी के साथ संगठित ढंग से कारोबार का विस्तार होने से भारत को आठ प्रतिशत की दर से मजबूत आर्थिक वृद्धि हासिल करने में मदद मिलेगी. 

गुजरात की दवा कंपनी के प्रमोटर संदेशरा बंधु 5000 करोड़ की धोखाधड़ी कर देश छोड़कर भागे

वित्त मंत्रालय द्वारा किये गये ट्वीट में कहा गया है, ‘‘वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने बैंकों से कहा कि वह कर्ज देने का काम पूरी ईमानदारी से करें और बैंकों में पुन: जो भरोसा किया गया है उसे सही साबित करने के लिये धोखाधड़ी करने तथा जान बूझकर कर्ज नहीं लौटाने वालों के खिलाफ कारगर कार्रवाई करें. बैंकों को हर समय ऐसे संस्थान के रूप में दिखना चाहिये जो कि पूरी ईमानदारी और सूझबूझ के साथ कर्ज का वितरण करते हैं.’’

भारत को लूटो, भारत से भागो, नई योजना आई है क्या प्रधानमंत्री जी

गौरतलब है कि मोदी सरकार नीरव मोदी और विजय माल्या के बैंकिग घोटाले में घिरी हुई है. इसके साथ ही लगातार बैंक से जुड़े घपले भी सामने आ रहे हैं. विपक्ष लगातार सरकार को इस मुद्दे पर घेर रहा है. 

सिंपल समाचार : मंदी के 10 साल, पार्ट-2​
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: