विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2016

जम्मू कश्मीर : सेना के काफिले पर आतंकी हमला, घायल हुए दो जवानों में एक की हालत गंभीर

जम्मू कश्मीर : सेना के काफिले पर आतंकी हमला, घायल हुए दो जवानों में एक की हालत गंभीर
फाइल फोटो
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला कर दिया. इस हमले में 2 जवान घायल हो गए, जिनमें से एक हालत गंभीर है.

सेना का काफिला हंदवाड़ा के करालगुंड के पास से गुजर रहा था कि तभी उस पर आतंकियों ने हमला कर दिया. इसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू की, लेकिन आतंकी बच निकलने में कामयाब रहे. सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रही है.

सेना के मुताबिक अभी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि हमला करने वाले कितने आतंकी थे, लेकिन जिस तरह हमला करके भाग खड़े हुए उससे लगता है ये हिज्बुल मुजाहिदीन के ही आतंकी थे.

सेना के साथ 8 जुलाई को हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के आंतकी बुरहान वानी की मौत के बाद से घाटी में सैन्य काफिले पर यह दूसरा हमला है.

इससे पहले 17 अगस्त को बारामूला में ख्वाजा बाग के पास श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर सेना के काफिले पर आतंकियों के ऐसे ही हमले में दो सैनिक और एक पुलिसकर्मी शहीद, जबकि पांच अन्य जवाव घायल हो गए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू कश्मीर, कुपवाड़ा, आतंकी हमला, सेना के काफिले पर हमला, Jammu And Kashmir, Kupwara Attack, Army Convoy Kupwara
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com