विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2015

चींटियों ने कुतरा केबल, बमुश्किल लग पाए ब्रेक, मुंबई लोकल में बड़ा हादसा टला

चींटियों ने कुतरा केबल, बमुश्किल लग पाए ब्रेक, मुंबई लोकल में बड़ा हादसा टला
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
मुंबई: लाल चीटियों के कारण बुधवार को मुंबई लोकल में एक बड़ा हादसा होते-होते टला। दरअसल, बुधवार को दोपहर करीब एक बजे कल्याण से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी)आने वाली ट्रेन जब माटुंगा स्टेशन पहुंची तो मोटरमैन ने ट्रेन रोकने के लिए रेजेनेरटिंग ब्रेक लगाए लेकिन ट्रेन नहीं रुकी।

आखिरकार लगाने पड़े इमरजेंसी ब्रेक
हैरान मोटरमैन ने तब इलेक्ट्रो न्यूमेटिक ब्रेक लगाए लेकिन इसके बाद भी ट्रेन नहीं रुकी। गाड़ी नहीं रुकने से परेशान मोटरमैन ने आखिरकार इमरजेंसी ब्रेक लगाए तब जाकर ही ट्रेन रुक पाई। इसके बाद ट्रेन को धीमी गति से चलाते हुए सीएसटी तक लाया गया।

ब्रेक बॉक्‍स में लाल चीटियों ने बना लिया था घर
बाद में जब ट्रेन को कारशेड ले जाकर उसकी जांच की गई तो पता चला कि ब्रेक बॉक्स में लाल चींटियों ने घर बना लिया था। जांच कर रहे लोगों का कहना है कि चींटियों की तादाद इतनी ज्यादा थी कि उन्होंने ब्रेक केबल को कुतर दिया, जिस वजह से ब्रेक नहीं लगे। इस घटना के बाद लोकल ट्रेन्स की समय-समय पर जांच किये जाने की नीति को और कड़ा करने की चर्चा शुरू हो गई है।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई लोकल ट्रेन, सीएसटी, कल्‍याण, लाल चीटियां, Red Ants, CST, Kalyan, Mumbai Local Train
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com