यह ख़बर 01 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

बहुसंख्यक, अल्पसंख्यक चरमपंथ खतरनाक : एंटनी

खास बातें

  • उन्होंने कहा कि जो लोग साम्प्रदायिक सौहार्द को अस्थिर करने की कोशिश करते हैं, वे देश तथा उसकी जनता के दुश्मन हैं।
कसारगोड :केरल::

रक्षा मंत्री एके एंटनी ने शुक्रवार को कहा कि बहुसंख्यकों और अल्पसंख्यकों का धार्मिक चरमपंथ विकास प्रक्रिया पर नकारात्मक असर डालता है और यह देश के लिए खतरनाक है। एंटनी ने यहां यूडीएफ के मंजेश्वरम से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार अब्दुल रज्जाक के समर्थन में कुम्बाला में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बहुसंख्यकों और अल्पसंख्यकों का धार्मिक चरमपंथ देश के विकास के लिए अच्छा नहीं है और यह खतरनाक है। उन्होंने कहा कि जो लोग साम्प्रदायिक सौहार्द को अस्थिर करने की कोशिश करते हैं, वे देश तथा उसकी जनता के दुश्मन हैं। एंटनी ने दावा किया कि भारत ने कांग्रेस नीत संप्रग शासन के बीते छह वर्ष में सभी वर्ग में तेजी से आया बदलाव देखा है क्योंकि सत्तारूढ़ गठबंधन ने विकास एजेंडा बनाया है और साम्प्रदायिक तथा धार्मिक हिंसा रोकने के कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा, संप्रग सरकार भारत को तरक्की की राह पर ले आयी है और देश ने बीते पांच से छह वर्ष में तेजी से तरक्की की है क्योंकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई वाले गठबंधन ने एक विकास एजेंडा रखा है और किसी भी तरह की साम्प्रदायिक तथा धार्मिक हिंसा को फैलने से रोका है। एंटनी ने कहा कि इन दोनों नेताओं के कुशल शासन की बदौलत ही केरल में भुखमरी से कोई मौत नहीं हुई है और इसका श्रेय मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन को नहीं जाता है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com