
तृणमूल कांग्रेस सांसद तापस पाल की भड़काऊ टिप्पणी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि एक और तृणमूल नेता अरूप चक्रवर्ती ने आज पार्टी कार्यकर्ताओं का यह आह्वान कर नया विवाद खड़ा कर दिया कि अगर रात में उनके घर में कोई घुसे तो वे उसकी हत्या कर डालें।
तृणमूल बांकुड़ा जिला परिषद सभाधिपति चक्रवर्ती ने मोनीहाडिही गांव में कहा, 'अगर रात में हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं पर और कोई गांव की महिलाओं पर हमले करता है तो पार्टीजन को उनकी हत्या कर देनी चाहिए और अगर वे मेरे घर में घुसेंगे तो मेरे निजी सुरक्षा कर्मी भी यही करेंगे।'
बांकुड़ा शहर के निकट स्थित इस गांव में 28 जून को तृणमूल और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी जिसमें कम से कम 10 लोग घायल हुए थे। तृणमूल नेता ने कहा, 'अगर कोई बाहरी रात में आपके घर घुसता है और आप पर हमला करता है तो उसे काट डालें, उसकी बलि दे दें। मैं निबट लूंगा और आपको परेशान नहीं होना होगा।'
चक्रवर्ती ने स्थानीय भाजपा नेता सुभाष सरकार पर जिले में हिंसा उकसाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'सरकार गांव का दौरा करते हैं और अपराध करने और हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमला करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को उकसाते हैं।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं