विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2014

अंजलि दमानिया, प्रीति शर्मा मेनन ने आप पार्टी के पदों को छोड़ा

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई की संयोजक अंजलि दमानिया और प्रदेश सचिव प्रीति शर्मा मेनन ने निजी कारणों का हवाला देते हुए पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।

आज जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार दमानिया ने महाराष्ट्र प्रदेश कार्यसमिति को लिखे इस्तीफे में कहा, 'मैं प्रदेश के संयोजक पद, प्रदेश कार्यसमिति की सदस्यता और महाराष्ट्र में पार्टी की प्रवक्ता की जिम्मेदारी छोड़ रही हूं। मैं आपसे तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करने का अनुरोध करती हूं। जैसा कि मैंने हमेशा कहा है कि मेरा दिल और आत्मा हमेशा आप के साथ हैं और रहेंगे।'

वहीं प्रीति ने अपने इस्तीफे में कहा है कि वह आप की समर्थक रहेंगी। उन्होंने लिखा, 'मुझे निजी जीवन में ध्यान देने की जरूरत है और इसलिए मैं तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त होना चाहूंगी। आप जिसे कहेंगे, मैं अपनी सभी जिम्मेदारियां उसे दे दूंगी।'

आप पार्टी पहले ही स्पष्ट कह चुकी है कि वह महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में किस्मत नहीं आजमाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, अंजलि दमानिया, प्रीति शर्मा मेनन, महाराष्ट्र, Aam Aadmi Party, AAP, Anjali Damania, Prity Sharma Menon
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com