विज्ञापन
This Article is From May 16, 2018

आंध्र प्रदेश में नौका पलटी, 30 से ज्यादा लोगों के डूबने की आशंका

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले की गोदावरी नदी में एक नौका पलट गई, जिसमें 30 से ज्यादा लोगों के डूबने की आशंका हैं.

आंध्र प्रदेश में नौका पलटी, 30 से ज्यादा लोगों के डूबने की आशंका
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले की गोदावरी नदी में एक नौका पलट गई, जिसमें 30 से ज्यादा लोगों के डूबने की आशंका हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ( एनडीआरएफ ) के कर्मियों को लापता लोगों का पता लगाने के काम में लगाया गया है. दुर्घटना के वक्त नौका में सवार यात्रियों की संख्या भी स्पष्ट नहीं है , जबकि खबरों के मुताबिक कम से कम 10 लोग तैर कर सुरक्षित किनारे तक तक पहुंच गए. मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने जिले के अधिकारियों से फोन पर बात की और घटना के बारे में जानकारी ली. एक अधिकारी ने बताय कि तेज हवा के चलते यह दुर्घटना हुई होगी. नौका कोंदामोडालु से राजमहेंद्रवरम जा रही थी तभी यह हादसा हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्रप्रदेश में नौका दुर्घटना में जान की क्षति पर शोक प्रकट किया और लापता लोगों की सुरक्षित वापसी की कामना की. 

यह भी पढ़ें : आंध्रप्रदेश : गैस लीक होने से में नॉव में लगी आग, 120 पर्यटक बाल-बाल बचे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com